बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' ने पार किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा
अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर 'भोला' पिछले गुरुवार को रामनवमी के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों के साथ समीक्षकों से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। बेशक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन अब 'भोला' ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'भोला' ने अपनी रिलीज के छठे दिन (मंगलवार) 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ 'भोला' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 53.28 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
'भोला' का अब तक का कारोबार
'भोला' ने भारत में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा करने वाली अजय की 21वीं फिल्म बनी है। अगले 2 हफ्ते तक 'भोला' के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने का शानदार मौका है क्योंकि इस दौरान कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है। 'भोला' ने पहले दिन 11 करोड़ रुपये, वहीं अभी तक रविवार को 13.48 करोड़ रुपये के साथ सबसे अधिक कारोबार किया था।