बॉक्स ऑफिस: अजय देवगन की 'भोला' पार करेगी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा, जानिए कुल कमाई
जब अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का ऐलान हुआ था तब उनके प्रशंसक इस फिल्म को लेकर काफ उत्साहित थे। हालांकि, अजय ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सिनेमाघरों में 'दृश्यम 2' की सफलता के बाद दर्शकों की निगाहें 'भोला' पर टिकी हुई थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर साबित हुई। इसको दर्शकों और समीक्षकों से समान रूप से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'भोला' ने गुरुवार को 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है 'भोला'
फिल्म 'भोला' का अब कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 78.58 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि इस फिल्म ने दुनिया भर में 98 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 'यू, मी और हम', 'शिवाय' और 'मेयडे' के बाद 'भोला' अजय के निर्देशन में बनी चौथी फिल्म है। फिल्म में दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, अमला पॉल और विनीत कुमार भी हैं। 'भोला' फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म ईद के मौके पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।