आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामला: समर सिंह की तलाश में जुटी पुलिस, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को आत्महत्या कर ली थी। अभिनेत्री का शव वाराणसी के एक होटल में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। एक ओर परिवार का कहना है कि अभिनेत्री की हत्या हुई है, तो पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है। आकांक्षा की मां मधु दुबे की शिकायत पर भोजपुरी गायक समर सिंह और भाई संजय के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आइए जानते हैं इस मामले में अब तक क्या कुछ हुआ।
फिल्म की शूटिंग के लिए आई थीं वाराणसी
25 वर्षीय अभिनेत्री का शव उस होटल के कमरे में मिला है, जहां वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के बाद यूनिट के साथ रुकी थीं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बताया कि जब अभिनेत्री रविवार की सुबह बाहर नहीं आईं तो होटल के कर्मचारियों ने मास्टर चाबी का इस्तेमाल करके कमरा खोला था, जहां वह मृत मिली। उन्होंने यह भी बताया कि अभिनेत्री मौत से पहले आखिरी बार अपने इंस्टाग्राम लाइव में रोते हुए भी नजर आई थीं।
आकांक्षा को सता रहा था किस बात का डर?
आकांक्षा की दोस्त और अभिनेत्री काजल राघवानी ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट साझा कर बताया कि वह किसी बात से डर रही थीं। उन्होंने लिखा, 'तुम्हारा डर सही साबित हुआ। आज और तुमने अपने डर को अपनी बहादुरी के सामने जीता दिया। अब तुम्हें जिस बात का डर था, जिस बात की फिक्र थी शायद नहीं होगी, अब जहां भी हो शेरनी बनकर रहना। सच्चे प्यार की कीमत जान देकर या किसी की जान लेकर नहीं चुकानी चाहिए।'
यहां देखें अभिनेत्री का पोस्ट
मां को नहीं है बेटी के आत्महत्या करने पर यकीन
आकांक्षा की मां मधु ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उनकी बेटी ऐसा कर सकती है। उन्होंने दावा किया कि गायक समर उनकी बेटी को तीन साल से प्रताड़ित कर रहा था और उनके बीच पैसे को लेकर दिक्कत थी। उन्होंने बताया कि समर के भाई संजय ने आकांक्षा को 21 मार्च को जान से मारने की धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया कि आकांक्षा से उनसे आखिरी बार रात 8 बजे बात हुई थी।
मां ने लगाया समर पर हत्या का आरोप
आकांक्षा की मां मधु की शिकायत के आधार पर गायक समर और उनके भाई पर हत्या का मामला दर्ज हो गया है। मधु ने सवाल किया कि अभी तक समर सामने क्यों नहीं आया है ? उसे कितने फोन किए गए, लेकिन उसने एक नहीं उठाया। समर छुपा क्यों है? वह सामने आकर हकीकत क्यों नहीं बताता? उन्होंने कहा, "सब जानते हैं कि जो गलत होता है वही भागा-भागा फिरता है और समर गलत है।"
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात आई सामने
पुलिस के मुताबिक, गायक समर अपने घर पर मौजूद नहीं हैं और उनकी तलाश की जा रही है। दैनिक जागरण के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों की क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच के लिए जुटी है। एक टीम गायक के गांव में सक्रिय है, तो अन्य जनपदों में रिश्तेदारों और करीबियों के यहां छापेमारी कर सकती है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अभिनेत्री के आत्महत्या करने की बात ही पुलिस के सामने आई है।
मौत से पहले पार्टी में गई थीं आकांक्षा
इस घटना से चंद घंटों पहले आकांक्षा अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गई थीं। उसके बाद वह करीब 2 बजे एक युवक के साथ होटल लौटीं। इसके बाद वह रात में ही 02:25 बजे के आसपास इंस्टाग्राम पर लाइव आईं और रोती हुई दिखीं। माना जा रहा है कि इसके बाद ही उन्होंने आत्महत्या कर ली। बता दें कि अभिनेत्री की मौत के बाद होटल के कमरे से शराब की बोतलें भी मिली थीं।