वरुण धवन की 'भेड़िया' ने OTT पर दी दस्तक, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देखें
क्या है खबर?
वरुण धवन की हॉरर-कॉमेडी 'भेड़िया' पिछले साल 25 नवंबर को रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
इसमें वरुण की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी थी।
अब 'भेड़िया' ने OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। इसका प्रीमियर 26 मई (शुक्रवार) को जियो सिनेमा पर हो गया है।
अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो अब घर बैठे इसे फ्री में देख सकते हैं।
वरुण
फिल्म 'भेड़िया' में हैं ये कलाकार
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म 'भेड़िया' में वरुण और कृति के अलावा दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक जैसे कलाकार भी हैं।
जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है।
वरुण के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वरुण फिल्म 'बवाल' में नजर आएंगे। इसमें जाह्नवी कपूर भी अहम भूमिका में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#Bhediya is now streaming for free on @JioCinema
— BINGED (@Binged_) May 26, 2023
*ing @Varun_dvn @KritiSanon @DeepakDobriyaal @nowitsabhi
Directed by @AmarKaushik 🎬 pic.twitter.com/XpUJvNrJ5C