फिल्म 'भेड़िया' और 'विक्रम वेधा' करेंगी जियो सिनेमा का रुख, सामने आई रिलीज डेट
बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफॉर्म में दस्तक दी है। हाल ही में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झठी मैं मक्कार' को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया। काफी समय से दर्शकों को वरुण धवन की 'भेड़िया' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'विक्रम वेधा' के OTT पर आने का इंतजार है और अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। आइए जानते हैं कब होगा इन दोनों फिल्मों का डिजिटल डेब्यू।
26 मई को जियो सिनेमा पर दहाड़ लगाएगा 'भेड़िया'
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'भेड़िया' हॉरर कॉमेडी फिल्म थी। इसमें वरुण के साथ कृति सैनन नजर आई थीं। काफी समय से फिल्म की OTT रिलीज को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज हुए 5 महीने बीत चुके हैं और अब तक इसने डिजिटल जगत में एंट्री नहीं की है। पिंकविला के मुताबिक, 'भेड़िया' का डिजिटल प्रीमियर 26 मई को जियो सिनेमा पर होगा। जल्द ही इसका आधिकारिक रूप से ऐलान भी हो जाएगा।
25 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में आई थी भेड़िया
'भेड़िया' 25 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में आई थी। इसमें वरुण के इंसान से भेड़िया बनने का ट्रांसफॉर्मेशन गजब का था। निर्देशक इसे अरुणाचल के जंगलों से जोड़ने में काफी हद तक कामयाब रहे। फिल्म का VFX देखने लायक था, वहीं कृति के अभिनय ने इसमें चार चांद लगा दिए थे। यह फिल्म हंसाने और डराने के साथ-साथ एक संदेश भी दे जाती है। 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 90 करोड़ रुपये कमाए थे।
12 मई को जियो सिनेमा पर आएगी 'विक्रम वेधा'
दूसरी तरफ बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'विक्रम वेधा' 12 मई को जियो सिनेमा पर आएगी। इसके डिजिटल प्रीमियर की भी कई तारीखें सामने आ चुकी हैं, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी शुक्रवार को फिल्म की डिजिटल रिलीज पर मोहर लग चुकी है। निर्माता इससे जुड़ी कोई जानकारी दर्शकों को नहीं देना चाहते। वे सरप्राइज देने के मूड में हैं। अब जल्द ही वो दर्शक फिल्म घर बैठे देख पाएंगे, जो इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए।
'विक्रम वेधा' ने बीते साल 29 सितंबर को खटखटाया था सिनेमाघरों का दरवाजा
'विक्रम वेधा' इसी नाम से आई हिट तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। 29 सितंबर, 2022 को आई भले ही फिल्म फ्लाॅप हो गई, लेकिन ऋतिक के प्रशंसक इसे OTT पर देखने के लिए बेसब्र हैं। फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर बढ़ी दर्शकों की मांग को देखते हुए ही निर्माताओं ने अब आखिरकार इसे OTT पर लाने का मन बना लिया। इस फिल्म में सैफ अली खान भी थे, लेकिन ऋतिक दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
आने वाले दिनों में जियो सिनेमा पर न सिर्फ 'भेड़िया' और 'विक्रम वेधा', बल्कि 'भेड़िया 2', 'स्त्री 2', 'ब्लडी डैडी' और 'एंपायर' जैसी कई फिल्में रिलीज होंगी, वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी रिलीज के बाद इसी OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है।