ड्रग्स मामला: अदालत ने भारती और हर्ष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
मुंबई की एक अदालत ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भारती के घर और ऑफिस में छापेमारी की थी। दोनों जगहों से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। NCB ने दावा किया कि भारती और उनके पति ने गांजे के सेवन की बात कबूल की है।
सोमवार को होगी जमानत याचिका पर सुनवाई
NCB ने दोनों को न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की थी। अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए दोनों को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है। हालांकि, दोनों ने अपनी जमानत की अर्जी डाल दी है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारती और हर्ष के अलावा जिन दो कथित ड्रग्स पेडलर्स को पेश किया गया था, उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
गिरफ्तार कथित ड्रग्स पेडलर्स की निशानदेही पर हुई छापेमारी
शनिवार को छापेमारी के बाद NCB ने भारती और हर्ष को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद दोनों से कई घंटे तक पूछताछ चली। NCB ने दावा किया कि भारती और उनके पति ने गांजे का सेवन करने की बात स्वीकार की है। इसको लेकर एजेंसी ने भारती को शनिवार और हर्ष को रविवार को गिरफ्तार किया है। बीते दिनों गिरफ्तार हुए एक कथित ड्रग्स पेडलर्स की गिरफ्तारी पर यह छापेमारी की गई थी।
ड्रग्स मामले में कई नाम सामने आए- अधिकारी
छापेमारी करने वाली टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स मामले में लेकर कई अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग्स से जुड़े लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
अर्जुन रामपाल के घर भी मारा था छापा
बता दें कि NCB की टीम ने गत 9 नवंबर को अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर भी छापा मारा था। टीम को मौके से कुछ ड्रग्स मिली थी, लेकिन रामपाल ने उन्हें डॉक्टर की लिखी दवा बताकर उसकी पर्चियां उपलब्ध करा दी थी। इसके बाद टीम ने उन्हें पूछताछ की लिए समन भेजा था। 12 नवंबर को NCB ने उनसे करीब सात घंटे पूछताछ की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ से उनका कोई संबंध नहीं है।
ड्रग्स मामले में हो चुकी है 25 गिरफ्तारियां
बता दें बॉलीवुड में ड्रग्स की मौजूदगी को लेकर NCB की टीम अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्राइड्स के भाई अगिसिलोस भी शामिल हैं। रिया को पिछले महीने जमानत मिली थी। इनके अलावा NCB मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह और सारा अली खान से भी पूछताछ कर चुकी है।