Page Loader
सलमान की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'बियॉन्ड द स्टार सलमान खान' में दिखेंगे संजय लीला भंसाली
संजय लीला भंसाली और सलमान खान

सलमान की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'बियॉन्ड द स्टार सलमान खान' में दिखेंगे संजय लीला भंसाली

Oct 23, 2021
06:44 pm

क्या है खबर?

सलमान खान को बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। उनकी फिल्मों और निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए प्रशंसक बेताब रहते हैं। हाल में खबर आई थी कि इस सुपरस्टार अभिनेता पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनने वाली है। इस सीरीज का शीर्षक 'बियॉन्ड द स्टार सलमान खान' रखा गया है। इसमें सलमान की जिंदगी की कहानी को फिल्माया जाएगा। अब ऐसी चर्चा है कि इस सीरीज में दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली भी नजर आएंगे।

रिपोर्ट

सलमान के साथ काम करने वालों से बात करने को इच्छुक प्रोड्यूसर

पिंकविला की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलमान की इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में निर्देशक भंसाली भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। एक सूत्र ने कहा, "यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज सलमान के जीवन की एक झलक पेश करेगी, जो कि इस सुपरस्टार से परे है। इस प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर सलमान के करियर में भागीदार बने सभी प्रमुख लोगों के साथ बातचीत करने को इच्छुक हैं।" इसी कड़ी में सलमान के अहम भागीदार रहे भंसाली को अप्रोच किया गया है।

शूटिंग

भंसाली ने पूरी की अपने हिस्से की शूटिंग- सूत्र

इस प्रोजेक्ट के लिए उन सभी निर्देशकों, निर्माताओं और अभिनेताओं को अप्रोच किया गया है, जिन्होंने सलमान के साथ काम किया है। भंसाली उन्हीं में से एक हैं, जिन्होंने सलमान की सीरीज के लिए अपनी हामी भर दी है। सूत्र ने बताया, "भंसाली ने पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने सलमान के साथ दोस्ती और प्यार की अपनी निजी कहानियां साझा की हैं।" भंसाली के अलावा फिल्म बिरादरी के 30 प्रमुख सदस्य सीरीज में दिखेंगे।

सूचना

सलमान ने एक OTT प्लेटफॉर्म के साथ साइन की डील- रिपोर्ट

यह डॉक्यूमेंट्री सलमान के सुनहरे सफर को दिखाएगी। OTT प्लेटफॉर्म की एक दिग्गज कंपनी के लिए सीरीज का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण सलमान खान फिल्म्स, विज फिल्म्स और अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सौजन्य से किया जाएगा। खबरों की मानें तो अभिनेता सलमान ने एक OTT प्लेटफॉर्म के साथ डील साइन कर ली है। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

वर्कफ्रंट

सलमान और भंसाली की आने वाली फिल्में

सलमान 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। बहुत जल्द भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हो सकती है। फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखेंगी। भंसाली फिल्म 'बैजू बावरा' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरा मंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं।