भाईदूज के त्योहार को खास बनाते हैं ये गाने, भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित हैं बोल
भाई दूज एक हिंदू त्योहार है, जो इस बार 3 नवंबर को मनाया जाएगा। भाई दूज एक ऐसा पर्व है जब बहनें अपने भाई के माथे पर टीका लगाती हैं और उनकी खुशी और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हैं। इस खास मौके पर हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ ऐसे टॉप गाने लेकर आए हैं, जो भाई-बहन के बीच के खूबसूरत प्यार को बयां करते हैं। आइए एक नजर ऐसे गानों की सूची पर डालते हैं।
'धागे से बांधे'
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' की कहानी भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है। इस फिल्म के गाने 'धागे से बांधे' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। यह फिल्म अक्षय और उनकी चार बहनों सादिया खतीब, सहजमीन कौर, स्मृति श्रीकांत और दीपिका खन्ना की है। भूमि पेडनेकर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'रक्षा बंधन' को आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
'बचपन कहां'
साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी भाई-बहन के अटूट प्यार को दिखाया गया है। इस फिल्म का गाना 'बचपन कहां' में भाई-बहन की नादानियां दिखाई गई हैं। इस गाने को हिमेश रेशमिया ने अपनी आवाज दी है। सलमान के अलावा इस फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में हैं। 'प्रेम रतन धन पायो' डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
'फूलों का तारो का'
देव आनंद और जीनत अमान की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' के सुपरहिट गाने 'फूलों का तारों का' को लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने मिलकर गाया था। इस गाने को आज भी खूब सुना जाता है। बता दें हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट और वेदांग रैना की 'जिगरा' की कहानी भी भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते पर आधारित है। इस फिल्म में 'फूलों का तारों का' का नया संस्करण सुनने को मिला है, जिसे वेदांग ने गाया है।
'अभी मुझ में कहीं'
सोनू निगन द्वारा गाया हुआ गाना 'अभी मुझमें कहीं' भी भाई-बहन के बीच खूबसूरत रिश्ते को दिखाता है। यह गाना ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अग्निपथ' का है, जो 26 जनवरी, 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त और ऋषि कपूर भी नजर आए थे। बता दें कि 'अग्निपथ' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।