Page Loader
जिंदगी की जंग को पास से दिखाती हैं ये जबरदस्त सर्वाइवल फिल्में, OTT पर हैं मौजूद
बेहतरीन हैं ये सर्वाइवल फिल्में (तस्वीर: एक्स/@VRFridayMatinee)

जिंदगी की जंग को पास से दिखाती हैं ये जबरदस्त सर्वाइवल फिल्में, OTT पर हैं मौजूद

लेखन पलक
Jan 11, 2024
07:33 pm

क्या है खबर?

सोचिए अगर आपकी जिंदगी अचानक किसी बड़े संकट में फंस जाए और आपको जान बचाने की जद्दोजहद करनी पड़े? ऐसी परिस्थिति को सोचकर भी मन खौफजदा होता है, लेकिन बहुत से लोगों को अपनी जान बचाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। डूबते जहाजों से बर्फीले पहाड़ों तक ऐसी बहुत सी सच्ची सर्वाइवल कहानियां हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर उसी रोमांच के साथ पेश किया गया है। आइए OTT पर मौजूद इन फिल्मों के बारे में जानते हैं।

.#1

'सोसाइटी ऑफ द स्नो'

'सोसाइटी ऑफ द स्नो' एंडीज पर्वतों में 1972 में हुई एक विमान दुर्घटना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर आधारित है। यह फिल्म उरुग्वे की एक रग्बी टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फ्लाइट 571 में सवार होकर सैंटियागो, चिली जा रहे थे। उनकी यात्रा के दौरान एक हादसा हुआ, जिसमें एंडीज पर्वत के खराब मौसम के कारण विमान दुर्घनाघ्रस्त हो गया। वे लोग कैसे बचने में कामयाब रहे, यह 'सोसाइटी ऑफ द स्नो' की कहानी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।

#2

'टाइटैनिक'

साल 1912 में उस समय का सबसे बड़ा जहाज टाइटैनिक अपनी पहली ही यात्रा में दुर्घनाघ्रस्त हो गया था। इसके बाद महज 4 घंटे में यह समुंद्र के अंदर समा गया था, लेकिन इन 4 घंटों में टाइटैनिक पर सवार लोग किस तरह से अपनी जान बचाने के लिए छटपटाए, इसको निर्देशक जेम्स कैमरून ने काबिल-ए-तारीफ ढंग से साल 1997 में फिल्म 'टाइटैनिक' में दिखाया है। लियोनार्डो डीकैपरियो और केट विंसलेट अभिनीत यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।

#3

'कास्ट अवे'

टॉम हैंक्स अभिनीत 'कास्ट अवे' बेहतरीन सर्वाइवल फिल्मों में गिनी जाती हैं। इसमें टॉम की अदाकारी से लेकर इसकी दिल झंकझोर कर रख देने वाली कहानी तक सभी को पसंद आती है। इसकी कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक आइलैंड पर अकेला फंस जाता है और कई सालों बाद वह वहां से निकल पाता है। वह अपने आपको कैसे जिंदा रखता है यह देखना दिलचस्प है। यह फिल्म 'नेटफ्लिक्स' पर देखी जा सकती है।

#4

'अगेंस्ट द आइस'

'अगेंस्ट द आइस' नाम की 2022 में रिलीज हुई फिल्म बर्फीले आइलैंड ग्रीनलैंड में 2 लोगों की जिंदगी की जंग को दिखाती है। फिल्म 1909 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें 2 लोगों को चारों तरफ बर्फ से ढंके ग्रीनलैंड में अपने आपको जीवित रखने बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह कहानी पर्दे पर देखना अपने आप में बहुत रोमांचक है। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

#5

'एवरेस्ट'

एवरेस्ट का नाम सुनते ही दिमाग में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी का दृश्य आता है, जिसकी बर्फीली परिस्तिथियों को पार कर पाना बहुत मुश्किल होता है। यह फिल्म 1996 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। पर्वतारोहियों का एक समूह 'एवरेस्ट' फतह करने निकलता है और इस दौरान उनका सामना बर्फीले तूफान से होता है। बिगड़ती स्थितियों में वे कैसे जीवित रहते हैं, यह जानने के लिए आपको 'नेटफ्लिक्स' पर मौजूद यह फिल्म देखनी होगी।