Page Loader
तुमको याद रखेंगे गुरु हम! ये हैं इरफान खान के कुछ बेस्ट फिल्मी डायलॉग

तुमको याद रखेंगे गुरु हम! ये हैं इरफान खान के कुछ बेस्ट फिल्मी डायलॉग

लेखन अंजली
Apr 29, 2020
02:28 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर करने वाले अभिनेता इरफान खान आज हमें हमेशा-हमेशा के लिए अल्विदा कह चुके हैं। मंगलवार को उन्हें कोलन इंफेक्शन के चलते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ICU में भर्ती करवाया गया था। अब उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान है। अभिनेता इरफान ने 'मकबूल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'पान सिंह तोमर' और 'हिंदी मीडियम' जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। ऐसे में आइए उनके कुछ खास फिल्मी डायलॉग पर गौर फरमाएं।

#1, #2

फिल्म 'पान सिंह तोमर' और 'गुंडे' में इरफान के फेमस डायलॉग

अगर आपने इरफान खान की रियल लाइफ बेस्ड फिल्म पान सिंह तोमर देखी है तो यकीनन आपको "बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में" यह डायलॉग जरूर याद होगा। इरफान खान की यह फिल्म 2 मार्च, 2012 में रिलीज हुई थी। वहीं, 2014 में रिलीज हुई फिल्म गुंडे में इरफान का डायलॉग "पिस्तौल की गोली और लौंडिया की बोली जब चलती है तो जान दोनों में ही खतरे में होती है" काफी फेमस हुआ था।

#3, #4

फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' और 'मदारी' में इरफान के अद्भुत डायलॉग

शायद ही कोई हो जिसने इरफान की फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' न देखी होगी। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में आते ही तहलका मचा दिया था। इसमें भी इरफान के डायलॉग "हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है" पर सिनेमाघरों में भी तालियां बजी थीं। वहीं, इरफान की फिल्म 'मदारी' का डायलॉग "तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्‍हारी दुनिया में घुस जाऊंगा" भी इनकी इस लिस्ट का एक अहम डायलॉग है।

बयान

इरफान की फिल्म 'जज्बा' का डायलॉग

2015 में रिलीज हुई इरफान की फिल्म जज्बा का डायलॉग, "रिश्तों में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क न हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं" बहुत फेमस हुआ था।

#6, #7

फिल्म 'द लंचबॉक्स' और 'लाइफ इन मेट्रो' में इरफान के बोले डायलॉग

इरफान की फिल्म 'द लंचबॉक्स' ने भी लोगों को अपने चर्चे करने पर मजबूर कर दिया था, इसमें इरफान का एक फेमस अंग्रेजी डायलॉग "आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्‍स इफ देयर इज नो बॅडी टू टेल देम" बहुत फेमस हुआ था। इसके अलावा, फिल्म 'लाइफ इन मेट्रो' में इरफान के इस डायलॉग "ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है" ने भी लोगों का दिल जीत लिया था।

#8, #9

लोगों के दिल और दिमाग पर छा जाने वाले इरफान के डायलॉग

फिल्म 'पीकू' में इरफाना के डायलॉग "डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है" ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं। ये जीवन की सच्चाई है, लेकिन इरफान के बोलने का अंदाज इसे अलग बनाता है। इरफान की सबसे उम्मदा फिल्मों में से एक 'हासिल' में भी इरफान का डायलॉग "तुमको याद रखेंगे गुरु हम" काफी धूम माचा चुका है। इस समय उनका ये डायलॉग एकदम सही है। तुमको याद रखेंगे गुरु (इरफान) हम!