हॉलीवुड की ये शानदार सीरीज सीट से उठने नहीं देंगी, हिंदी में भी हैं मौजूद
भारतीय दर्शक जहां एक तरफ टीवी के सास-बहू बाले सीरियलों को देखना पसंद करते हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें हॉलीवुड शो देखना पसंद है। भारत में हॉलीवुड सीरीज की बढ़ती प्रसिद्धि को देखते हुए OTT प्लेटफॉर्म ने इन्हें दर्शकों के लिए हिंदी में डब करके पेश किया है। आज हम उन शौकीन लोगों के लिए हिंदी में डब कुछ शानदार सीरीज लेकर आए हैं, जो आपको क्राइम से लेकर कॉमेडी तक का डोज देंगी।
'द वैम्पायर डायरीज'
हॉरर के शौकीन लोगों के लिए 'द वैम्पायर डायरीज' मनोरंजन का एक जबरदस्त साधन बन सकती है। स्टेफन सैल्वेटॉर, डेमन सैल्वेटॉर और एलीना गिल्बर्ट के इर्द-गिर्द बुनी गई इस कहानी में आपको वैम्पायर और इंसान के बीच प्यार का संबंध देखने को मिलेगा। कहानी और ज्यादा दिलचस्प तब हो जाती है, जब एलीना भी वैम्पायर बन जाती है। यह सीरीज हर एपिसोड के साथ मनोरंजक होती जाती है। 'द वैम्पायर डायरीज' 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर देखी जा सकती है।
'द क्राउन'
इंग्लैंड की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन में देश-विदेश में फैले लोगों को हमेशा से ही दिलचस्पी रही है। महारानी क्या करती थीं, कैसे रहती थीं से लेकर ब्रिटिश रॉयल परिवार की मुखिया की जिंदगी की हर घटना को 'द क्राउन' में नाटकीय ढंग से पेश किया गया है। सीरीज में एलिजाबेथ के साथ ही दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला राजकुमारी डायना की कहानी भी दिखाई गई है। इस सीरीज के 6 सीजन हैं। यह 'नेटफ्लिक्स' पर मौजूद है।
'गेम ऑफ थ्रोन्स' और 'स्क्विड गेम'
अमेरिकी फैंटेसी ड्रामा 'गेम ऑफ थ्रोन्स' सबसे प्रशंसित सीरीज में शामिल है। इस सीरीज में आपको एक्शन और एडवेंचर का डबल डोज मिलेगा। इसकी कहानी काल्पनिक महाद्वीपों वेस्टरोस और एस्सोस पर आधारित है। 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को आप 'नेटफ्लिक्स' पर देख सकते हैं। 'स्क्विड गेम' दक्षिण कोरियाई सर्वाइवल ड्रामा है। इसकी कहानी प्रतियोगिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां 456 खिलाड़ी 45.6 बिलियन डॉलर का पुरस्कार जीतने की उम्मीद में घातक खेल में भाग लेते हैं। यह 'नेटफ्लिक्स' पर मौजूद है।
'सेक्स एजुकेशन' और 'स्ट्रेंजर थिंग्स'
'सेक्स एजुकेशन' की कहानी ओटिस मिलबर्न नामक लड़के की है, जिसकी मां सेक्स थेरेपिस्ट है। सीरीज LGBTQ+ रिश्तों से संबंधित मुद्दों को उठाती है। यह हिंदी-डब शो आपको खूब हंसाने का काम भी करेगा। यह 'नेटफ्लिक्स' पर देखी जा सकता है। 'स्ट्रेंजर थिंग्स' एक साइंस फिक्शन हॉरर ड्रामा टीवी सीरीज है। यह विल बायर्स नाम के लड़के के लापता होने की खोज पर आधारित है। 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का लुत्फ OTT प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' पर उठाया जा सकता है।