साउथ की इन फिल्मों में दिखेगा सितारों का जबरदस्त एक्शन अवतार, जानिए कहां हैं मौजूद
बीते कुछ वर्षों में एक्शन फिल्मों की ओर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है और दक्षिण भारतीय सिनेमा की फिल्में भी उन्हें खूब पसंद आ रही हैं। अगर आप भी साउथ की एक्शन से भरपूर फिल्में देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हमने आपके लिए कुछ शानदार हिंदी में डब की हुई साउथ की फिल्मों की सूची तैयार की है, जिनका लुत्फ OTT पर उठाया जा सकता है। आइए ऐसी फिल्मों पर नजर डालते हैं।
'KGF'
प्रशांत की फिल्म 'KGF' 2018 में दर्शकों के बीच आई थी। इस पैन इंडिया फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया तो इसका दूसरा भाग भी रिकॉर्डतोड़ कमाई करने में सफल रहा था। इसके दोनों ही भाग में एक्शन का जबरदस्त तड़का देखने को मिला है। फिल्म में यश, श्रीनिधी, संजय और रवीना टंडन जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म के दोनों भाग अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है और अब इसका तीसरा भाग भी आएगा।
'सालार'
प्रभास की बीते साल आई फिल्म 'सालार' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया तो इसकी कमाई भी शानदार रही थी। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आए थे, जिन्होंने 2 दोस्तों का किरदार निभाया था। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है तो निर्माता अब इसका दूसरा भाग भी दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं।
'वारिसु'
विजय की तमिल फिल्म 'वारिसु' को 'बारिश' नाम से हिंदी में देखा जा सकता है। फिल्म में विजय के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है तो नंदिनी राय, संजना तिवारी और संगीता कृष भी शामिल हैं। यह कहानी एक पिता और बेटे की है, जिसमें पिता के जाने के बाद बेटा बिजनेस संभालता है और अपने टूटे हुए परिवार को फिर से जोड़ता है। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
'लियो'
थलापति विजय की एक्शन से भरपूर फिल्म 'लियो' ने भी दुनियाभर में अच्छी कमाई की थी। फिल्म में तृषा कृष्णन और संजय दत्त भी अहम भूमिका में दिखे थे। लोकेश कनगराज की इस फिल्म दिखाया गया था कि एक कैफे का मालिक किस तरह से एक ड्रग कार्टेल के निशाने पर आ जाता है। ऐसे में वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उससे लड़ाई लड़ता है। इस फिल्म का लुत्फ हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उठाया जा सकता है।
इन फिल्मों का भी उठाएं लुत्फ
नेटफ्लिक्स पर मौजूद तमिल फिल्म 'थुनिवु' भी एक्शन के मामले में आपको निराश नहीं करेगी। इस फिल्म में साउथ के मशहूर सितारे अजीत कुमार नजर आए हैं, जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। रवि तेजा की फिल्म 'धमाका' भी इस सूची में शुमार है, जिसमें एक्शन से साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इसके अलावा एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के दोनों भाग और 'RRR' को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।