#NewsBytesExplainer: क्यों सिनेमाघरों में जारी होते हैं फिल्मों के टीजर, निर्माता कैसे कमाते हैं लाभ?
सिनेमाघरों में हर हफ्ते नई फिल्में दस्तक देती हैं, जिसके साथ कई आगामी फिल्मों के टीजर और ट्रेलर भी जारी होते हैं। बीते दिनों 25 जनवरी को आई ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' के साथ अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का टीजर जारी हुआ। ऐसे में क्या आपने कभी ये सोचा है कि फिल्म निर्माता ऐसे टीजर या फिर ट्रेलर क्यों जारी करते हैं और उन्हें क्या लाभ होता है? आइए आज इस बारे में जानते हैं।
दर्शकों तक पहुंच बनाने का बढ़िया तरीका
सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली किसी बड़ी फिल्म के साथ टीजर जारी करने का सबसे बड़ा फायदा दर्शकों तक पहुंच बनाने का होता है। इसके जरिए निर्माता उन दर्शकों तक आसानी से पहुंच जाते हैं, जिनके लिए ये फिल्म बनी होती है। टीजर उन दर्शकों तक पहुंचता है, जो समान शैली की फिल्म देखना पसंद करते हैं या फिर उन्हें सिनेमाघरों में आना पसंद है। ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों की रुचि बढ़ने की संभावना ज्यादा हो जाती है।
फिल्म को लेकर बनी रहती है चर्चा
सिनेमाघरों में फिल्म के शुरू होने से पहले 5 मिनट कम से कम 1-2 फिल्मों के टीजर आने तय हैं। ऐसे में अगर जिस टीजर को पहली बार रिलीज किया जा रहा, वो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेगा। इसके अलावा जो लोग पहले रिलीज हो चुके टीजर को देखने से चूक जाते हैं, उनके सामने एक बार से फिल्म आ जाती है। ऐसे में फिल्म को लेकर चर्चा बरकरार रहती है और प्रशंसकों का एक वर्ग तैयार हो जाता है।
क्रॉस-प्रमोशन से होता है फायदा
ऐसे करने का एक लाभ ये भी है कि फिल्मों के बीच क्रॉस-प्रमोशन होता है। इसका मतलब है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म के प्रचार-प्रसार का लाभ टीजर जारी होने वाली फिल्म को भी मिलेगा। क्रॉस-प्रमोशन के दौरान निर्माता शायद ही कभी एक-दूसरे से कोई राशि लेते हैं। वे ऐसे इसलिए नहीं करते क्योंकि इस प्रक्रिया के जरिए दोनों को लाभ मिलता है। दरअसल, दोनों फिल्मों को एक-दूसरे के प्रशंसक वर्ग और प्रचार से फायदा मिलता है।
समय का रखा जाता है ध्यान
निर्माता अपनी फिल्म की झलक दिखाने से पहले ये सुनिश्चित करते हैं कि उसे किस फिल्म के साथ दिखाया जाए और वो फिल्म सही समय पर रिलीज हो रही है या नहीं। इससे ज्यादा संख्या में दर्शक फिल्म को देखने आएंगे और टीजर की पहुंच भी ज्यादा लोगों तक होगी। अभी मान लीजिए कि 'फाइटर' के साथ 'शैतान' का टीजर जारी हुआ है कि इसे देखने वालों की संख्या भी अधिक होगी और 'शैतान' को दर्शक मिलेंगे ।
मार्केटिंग पर होता है कम खर्चा
निर्माताओं को अपनी फिल्म के एकल प्रचार-प्रसार के भारी खर्चे से मुक्ति मिल जाती है। इसके बजाय वे मुख्य फिल्म के लिए पहले से मौजूद मार्केटिंग और प्रचार के लिए हो रही गतिविधियों का लाभ उठा सकते हैं। यह उस फिल्म को दर्शकों के बीच तक ले जाने का एक किफायती तरीका होता है, जिसमें खर्चा भी कम ही होगा। ऐसे में अब लोगों में फिल्म का खुमार बनाने और बचत करने के लिए भी ऐसे टीजर जारी होते हैं।
ये भी होता है लाभ
टीजर को बनाया ही इस तरीके से जाता है कि उसे देखने के बाद दर्शक का मन पूरी फिल्म देखने का कर जाए। ऐसे में अगर बड़े पर्दे पर टीजर जारी होगा तो उसके उसे पसंद करने के मौके बढ़ जाते हैं। साथ ही एक बहुप्रतीक्षित फिल्म के साथ जुड़ने से आगामी फिल्म की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में भी वृद्धि हो सकती है। साथ ही दर्शकों को फिल्म की रिलीज से पहले उसके बड़े पर्दे का अनुभव मिल जाता है।