'जरा हटके जरा बचके' से पहले जानिए हालिया रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों का हाल
जब से फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का ऐलान हुआ है, यह चर्चा में है। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें विक्की कौशल और सारा अली खान ने रोमांस के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाया। बीते दिन इस फिल्म का गाना 'फिर और क्या चाहिए' रिलीज हुआ। फिल्म 2 जून को रिलीज होगी। पिछले कुछ समय में ऐसी कई फिल्में आईं, जिनमें प्यार के साथ ठहाकों का डोज मिला। एक नजर उन्हीं फिल्मों के प्रदर्शन पर।
'तू झूठी मैं मक्कार'
रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों की बात करें तो पिछली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के अभिनय से सजी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' दर्शकों के बीच आई। फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला। लव रंजन ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली थी। 50 से 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। आप यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'मिडिल क्लास लव'
ZEE5 पर मौजूद रत्त्ना सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रीत कमानी, मनोज पाहवा, काव्या थापर और ईशा सिंह लीड रोल में हैं। यह बीते साल 16 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्माता रत्ना के पति अनुभव सिन्हा हैं। एक भारतीय मध्यमवर्गीय परिवार किन-किन परेशानियों से होक गुजरता है, वो सब इस फिल्म में दिखाया गया है। 20 से 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 50 करोड़ रुपये कमाए थे।
'प्लान ए और प्लान बी'
यह फिल्म शशांक घोष के निर्देशन में बनी थी और 30 सितंबर, 2022 को दर्शकों के बीच आई थी। इसे जिस तरह से प्लान किया गया, उसमें एक खास वर्ग के चुनिंदा दर्शकों को ही यह अपील कर सकती है। फिल्म में शादियों से ज्यादा तलाक पर जोर है। इसमें रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया की जोड़ी बनी थी। 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आई थी। इसे दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली।
'गोविंदा नाम मेरा'
इस फिल्म के जरिए विक्की कौशल पहली बार कॉमेडी करते दिखे थे। इसमें जहां उन्हें भूमि पेडनकेर और कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते देखा गया था, वहीं कॉमेडी का तड़का भी विक्की ने खूब लगाया था। हालांकि, उनका यह अंदाज दर्शकों को पसंद नहीं आया और ना ही इस फिल्म की कहानी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी। शशांक खैतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म पिछले साल डिज्नी+हॉटस्टार पर आई थी। ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्म की आलोचना की।
'जुग जुग जियो'
वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर के अभिनय से सजी इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में प्राजक्ता कोली भी अहम भूमिका में थीं। 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 136 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अभिनय के मामले में भले ही सितारों ने मैदान मार लिया, लेकिन कहानी से यह फिल्म मात खा गई। आप अमजेन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देख सकते हैं।