Page Loader
'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर से पहले निर्माताओं ने लोगों को दी चेतावनी, जारी किया बयान
'कल्कि 2898 एडी' के निर्माताओं ने दी ये चेतावनी (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर से पहले निर्माताओं ने लोगों को दी चेतावनी, जारी किया बयान

Jun 10, 2024
04:07 pm

क्या है खबर?

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब 'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर लॉन्च होने जा रहा है। आज (10 जून) शाम 7 बजे फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया जाएगा, लेकिन इससे पहले निर्माताओं की ओर से एक चेतावनी जारी कर दी गई है।

बयान

फिल्म के साथ सावधानी बरत रहे हैं निर्माता 

'कल्कि 2898 ADAD' के निर्माता इस फिल्म के साथ बहुत ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं। अब ट्रेलर रिलीज से पहले उन्होंने यूजर्स के लिए एक बयान जारी किया है, जिसके तहत कोई भी ट्रेलर की अनाधिकृत रिकॉर्डिंग या फिर किसी एडिटिड हिस्से को साझा नहीं कर पाएगा। फिल्म के किसी भी हिस्से को रिकॉर्ड करना अवैध और दंडनीय है। साइबर पुलिस की सहायता से आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट