Page Loader
'सैम बहादुर' से पहले ZEE5 पर मुफ्त में देख डालिए देशभक्ति से प्रेरित ये शानदार फिल्में
'सैम बहादुर' से पहले ZEE5 पर देखिए ये फिल्में

'सैम बहादुर' से पहले ZEE5 पर मुफ्त में देख डालिए देशभक्ति से प्रेरित ये शानदार फिल्में

Jan 22, 2024
06:31 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्की कौशल को पिछली बार फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, वहीं खाकी वर्दी में विक्की ने एक बार फिर दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया। अब उनकी यह फिल्म 26 जनवरी को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देने वाली है। अगर आपको देशभक्ति से लबरेज फिल्में पसंद हैं और आप मुफ्त में उनका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो 'सैम बहादुर' से पहले आप ऐसी कई फिल्मों का मजा ले सकते हैं।

#1

'गदर'

ZEE5 पर मौजूद सनी देओल की 'गदर: एक प्रेम कथा' 2001 में आई थी। 'गदर' में सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाया था, जिसमें उन्हें प्रशंसकों ने बहुत प्यार दिया। आमिर खान की 'लगान' से टकराने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में कामयाब हुई थी। यह उनके करियर की यादगार फिल्मों में से एक है। इसका दूसरा भाग 'गदर 2' 2023 में आया, जिसे दर्शकों से कई गुना ज्यादा प्यार मिला।

#2

'परमाणु'

अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1998 में पोखरण में भारतीय सेना द्वारा किए गए परमाणु बम परीक्षण विस्फोटों पर आधारित है। परमाणु परीक्षण को किस तरह से अंजाम दिया गया? किन-किन विपरीत स्थितियों में पूरी दुनिया की निगाह रखती सैटेलाइट से नजर बचाकर परमाणु परीक्षण किया गया, यही कहानी है फिल्म 'परमाणु' की। फिल्म में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में हैं। इसमें खासतौर से जॉन के काम की बड़ी तारीफ हुई थी।

#3

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'

यह फिल्म 2019 में आई थी। इसका निर्देशन आदित्य धर ने किया था। इसमें विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी और यह उनकी पहली ऐसी फिल्म थी, जो उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। फिल्म में यामी गाैतम भी थीं। यह साल 2016 में भारतीय सेना की ओर से POK में जाकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म आपको ZEE5 पर आसानी से देखने को मिल जाएगी।

#4

'स्टेज ऑफ सीज टेंपल अटैक'

फिल्म 'स्टेज ऑफ सीज टेंपल अटैक' न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों को भी बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म से अभिनेता अक्षय खन्ना ने OTT का रुख किया था और अपने लाजवाब अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिा था। यह अक्षरधाम में हुए आतंकी हमले का दर्द बयां करती है। अक्षय के अलावा विवेक दहिया, गौतम रोड़े , समीर सोनी, मंजरी फडनीस और अभिमन्यु सिंह भी इसका हिस्सा हैं।

जानकारी

'शौर्य' और 'शहीद'

केके मेनन और राहुल बोस की फिल्म 'शौर्य' भी ZEE5 पर है। फिल्म काे दर्शकों से हरी झंडी मिली थी। इसके अलावा 1965 में रिलीज हुई देशभक्ति के रंग में रंगी फिल्म 'शहीद' का लुत्फ भी आप इसी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं।