पूनम पांडे ही नहीं, कैंसर से जिंदगी की जंग हार चुके हैं ये बॉलीवुड कलाकार
क्या है खबर?
पूरे सिनेमा जगत को आज मशहूर स्टार पूनम पांडे के निधन की खबर ने झकझोर कर रख दिया है।
कैंसर के कारण सिनेमा जगत का एक और सितारा जिंदगी की जंग हार गया। पूनम ने 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़ते हुए दम तोड़ा। अभिनेत्री के निधन से उनके प्रशंसक सदमे में हैं।
आइए हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया।
#1 और #2
ऋषि कपूर और इरफान खान
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर को 2018 में ल्यूकेमिया (खून का कैंसर) का पता चला था। 2 साल तक इस घातक कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद 30 अप्रैल, 2020 को 67 वर्ष की उम्र में ऋषि का निधन हो गया था।
अभिनय का जौहर दिखाने वाले इरफान खान ने 2018 में भावुक पोस्ट साझा कर न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर होने का खुलासा किया था। UK में इलाज के दौरान 2020 में 53 की उम्र में उन्होंने जान गवां दी थी।
#3 और #4
नरगिस दत्त और फिरोज खान
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री नरगिस दत्त भी कैंसर पैनक्रिएटिक कैंसर से पीड़ित थी। अभिनेत्री ने अपने बेटे संजय दत्त से छिपाकर कैंसर से एक लंबी जंग लड़ी, लेकिन 1981 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
'कुर्बानी' जैसी फिल्में बनाने वाले अभिनेता फिरोज खान को फेफड़ों का कैंसर था। कैंसर से मुश्किलों का सामना करते हुए ही अभिनेता ने 'वेलकम' की शूटिंग की थी। यह उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई, क्योंकि 2009 में उनका निधन हो गया था।
#5 और #6
सिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना
पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की छोटी बहन सिंपल कपाड़िया भी कैंसर से पीड़ित थीं। उनका 3 साल तक कैंसर से जूझने के बाद उनके 51वें जन्मदिन पर निधन हो गया था।
'काका' के नाम से मशहूर बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना को भी कैंसर हो गया था। उनका 18 जुलाई, 2012 को निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके अंतिम संस्कार में 9 लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे।
#7 और #8
विनोद खन्ना और सुजाता कुमार
अपने शानदार अभिनय और सुंदरता के लिए मशहूर रहे विनोद खन्ना का नाम भी इस सूची में शामिल है। कथित तौर पर विनोद को ब्लैडर कैंसर था और वह कई सालों तक जिंदगी की जंग लड़े। विनोद का निधन 2017 में कैंसर के कारण ही हुआ था।
'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री सुजाता कुमार का कैंसर के कारण निधन हो गया था। अभिनेत्री चौथे चरण के मेटास्टैटिक कैंसर (मेटास्टेटिस) से पीड़ित थीं।