
मनोज बाजपेयी की 'गुलमोहर' से पहले देखें ये वेब सीरीज, फैमिली ड्रामे से हैं भरपूर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी फैमिली ड्रामा वेब सीरीज 'गुलमोहर' के साथ जल्द ही OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं।
बत्रा परिवार की कहानी को दिखाती इस सीरीज से दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी लंबे अरसे बाद वापसी करने जा रही हैं।
राहुल चित्तेला द्वारा निर्देशित 'गुलमोहर' 3 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी।
आइए इसकी रिलीज से पहले आपको कुछ बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जिनमें भरपूर फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा।
#1
गुल्लक
'गुल्लक' में एक मध्यमवर्गीय परिवार के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है, जिसे देखकर किसी भी मिडिल क्लास फैमिली को लगेगा कि यह उनकी ही कहानी है।
पलाश वासवानी के निर्देशन में बनी इस सीरीज के अभी तक तीन सीजन आ चुके हैं।
गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मयार के शानदार अभिनय से सजी यह सीरीज सोनी लिव पर देखी जा सकती है।
#2
होम शांति
मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक की 'होम शांति' में एक ऐसे परिवार की दास्तां देखने को मिलेगी, जो नया घर लेने के सपने देख रहा है।
इसमें दिखेगा कि कैसे अपने आशियाने के लिए एक परिवार पैसे जोड़ता है और उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध यह सीरीज आपको हंसी का डोज भी देगी। इसके निर्देशन की कमान आकांक्षा दुआ ने संभाली है।
#3
द आम आदमी फैमिली
'द आम आदमी फैमिली' एक आम परिवार की कहानी है, जिसमें आपको अपनापन सा महसूस होगा।
इसमें बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है कि एक मिडिल क्लास फैमिली में क्या-क्या होता है।
इस सीरीज में लुबना सलीम और बिजेंद्र काला जैसे मंझे हुए कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इसके दो सीजन आ चुके हैं, जो MX प्लेयर पर मौजूद हैं।
#4
ये मेरी फैमिली
मोना सिंह और आकर्ष खुराना के अभिनय से सजी 'ये मेरी फैमिली' में 90 के दशक की कहानी दिखाई गई है।
इसमें उस दौर में बच्चों का गर्मियों की छुट्टियों के लिए इंतजार करने से लेकर ट्यूशन टीचर से पढ़ाई के लिए डांट खाने तक से सभी पलों को दिखाया गया है।
इस वेब शो के दो सीजन आ चुके हैं, जिन्हें डिज्नी+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
#5
होम
हबीब फैसल के निर्देशन में बनी 'होम' की कहानी एक मध्यमवर्गीय सेठी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है।
इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक परिवार छोटी-छोटी चीजों में खुशी देखता है, लेकिन जब घर खाली करने का नोटिस मिलता है तो उनकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है।
इस सीरीज में अन्नू कपूर, सुप्रिया पिलगांवकर, अमोल पाराशर, परीक्षित साहनी और चेतना पांडे नजर आए हैं। यह ALT बालाजी पर मौजदू है।