अजय देवगन की 'मैदान' से पहले देख डालिए बॉक्स ऑफिस पर छाईं ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। 10 अप्रैल को उनकी यह फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। उम्मीद लगाई जा रही है कि उनकी यह फिल्म शानदार कमाई करेगी। अब 'मैदान' टिकट खिड़की पर कैसा प्रदर्शन करेगी, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। आइए उससे पहले उन स्पोर्ट्स फिल्मों के बारे में जानें, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की।
'दंगल'
आमिर खान की फिल्म दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। यह फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी 2 बेटियों की कहानी पर आधारित थी। फिल्म में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम भी थीं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपये था और इसने दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। आप अमेजन प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
'सुल्तान'
'सुल्तान' सलमान खान के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं। इसमें सलमान ने एक ऐसे हरियाणवी पहलवान का किरदार निभाया था, जो संघर्ष करते हुए ओलंपिक मेडल जीतने में कामयाब हो जाता है। 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 600 कराेड़ रुपये के क्लब में एंट्री की थी। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर मौजूद है।
'भाग मिल्खा भाग'
'भाग मिल्खा भाग' भी एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसकी न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी जमकर तारीफ की। यह धावक मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है। इसका निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया था। अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था और खूब वाहवाही लूटी थी। 'भाग मिल्खा भाग' ने लगभग 170 करोड़ रुपये कमाए थे। डिज्नी+हॉटस्टार पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी'
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म 'एम.एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक थी।इसमें कियारा आडवाणी, दिशा पाटनी, अनुपम खेर और भूमिका चावला जैसे कलाकार भी थे। फिल्म में सुशांत ने धोनी की इस कदर नकल की थी कि ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह अभिनय कर रहे थे। दुनियाभर में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किसा था। डिज्नी+हॉटस्टार और यूट्यूब पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।
'चक दे इंडिया' और लगान'
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' और आमिर खान की फिल्म 'लगान' ने भी जबरदस्त कमाई की थी और इन दोनों फिल्मों पर दर्शकों ने भी खूब प्यार लुटाया था। 'लगान' का लुत्फ आप नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं।