क्या 'गजनी 2' बनाने वाले हैं आमिर खान? मेकर्स ने ट्वीट में किया इशारा
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान की 2008 में आई फिल्म 'गजनी' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई रिकॉर्ड्स कायम किए थे। इस फिल्म में आमिर कुछ भी याद नहीं रख पाते थे। अब फिल्म के मेकर्स ने ऐसा ही कुछ ट्वीट किया है जो इसके सीक्वल की ओर इशारा कर रहा है। इस ट्वीट के बाद सबके दिमाग में एक सवाल खड़ा हो गया है कि क्या आमिर गजनी 2 बनाने वाले हैं?
'गजनी 2' को लेकर मेकर्स ने किया ये ट्वीट
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने अपने एक ट्वीट में आमिर खान को टैग करते हुए लिखा, 'ये पोस्ट वैसे तो 'गजनी' को लेकर किया गया था। लेकिन हम भूल गए हैं कि हम बनाना क्या चाहते हैं।' इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही हर किसी के जहन में यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या आमिर 'गजनी 2' लेकर आ रहे हैं? क्या इस फिल्म पर काम शुरू हो गया है?
रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया ट्वीट
साउथ की इस फिल्म का हिन्दी रीमेक हो सकती है 'गजनी 2'
रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' को ही अब 'गजनी 2' के नाम से बनाया जा रहा है। पुष्कर और गायत्री द्वारा डायरेक्ट की गई 'विक्रम वेधा' इंटेंस थ्रिलर है। इसकी कहानी एक पुलिस अधिकारी (माधवन) और एक अपराधी (विजय सेतुपती) की है, जिसे विक्रम-बेताल की कहानी की तर्ज पर गढ़ा गया है। जानकारी के अनुसार 'गजनी 2' में आमिर के साथ सैफ अली खान नजर आ सकते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आमिर "गजनी" का लुक
पिछले कुछ दिनों से आमिर खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें वह सूट-बूट पहने सिगार पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इसे लेकर कहा जाने लगा है कि यह लुक फिल्म 'गजनी' में निभाए उनके किरदार 'संजय सिंघानिया' से काफी मेल खाता है और यह 'गजनी 2' में उनका लुक हो सकता है। हालांकि, उनके इस लुक पर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
आमिर के लुक ने खड़े किए सवाल
क्या जन्मदिन पर आमिर करेंगे 'गजनी 2' का ऐलान?
आमिर ने पिछले साल अपने जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर घोषणा की थी। अब उनके जन्मदिन के आस-पास ही 'गजनी' का सीक्वल भी सुर्खियां में आ गया है। ऐसे में अब यह उम्मीद की जा रही है कि आमिर अपने जन्मदिन पर ही इस फिल्म को लेकर ऐलान करेंगे। बता दें कि आमिर 14 मार्च को अपना 55वां जन्मदिन मनाएंगे।
आजकल अपने इस प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं आमिर
गौरतलब है कि आमिर खान पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग चंड़ीगढ़ में की गई है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'फारेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म को इसी साल के अंत तक रिलीज किया जाएगा।
इस खबर को शेयर करें