
'हेरा फेरी 3' ही नहीं, अक्षय कुमार की यह फिल्म भी छोड़ चुके हैं परेश रावल
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म 'हेरा फेरी 3' को छोड़ने के बाद से ही परेश रावल सुर्खियों में हैं। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है।
परेश ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनने का उनका मन नहीं है, वहीं फिल्म के सह-निर्माता अक्षय ने अभिनेता पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब परेश ने अक्षय की किसी फिल्म को अचानक छोड़ दिया हो।
OMG 2
परेश को नहीं मिली थी मुहमांगी रकम
'हेरा फेरी 3' से पहले परेश ने अक्षय की हिट फिल्म 'ओह माय गॉड 2' से भी किनारा कर लिया था।
कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद परेश ने इस फिल्म को अचानक छोड़ दिया।
अभिनेता ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें दूसरे भाग की कहानी कुछ खास पसंद नहीं हैं।
हालांकि, कहा गया कि 'ओह माय गॉड 2' के लिए परेश को मुंहमांगी रकम नहीं मिली, जिसके चलते उन्होंने इस फिल्म से किनारा किया था।
पहली फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे इतने करोड़ रुपये
बाद में 'OMG 2' पंकज त्रिपाठी की झोली में गिरी और उन्होंने अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया।
बता दें, परेश ने कॉमेडी ड्रामा फ्रैंचाइजी 'ओ माय गॉड' में अक्षय के साथ काम किया था। इसमें मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आए थे।
यह फिल्म 28 सितंबर, 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 149.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
उधर, 'OMG 2' बॉक्स ऑफिस पर 151.16 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।