'क्रू' से पहले हाल-फिलहाल में आईं इन महिला केंद्रित फिल्मों पर दर्शकों ने जमकर लुटाया प्यार
इन दिनों करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म 'क्रू' खूब चर्चा में है। सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद से चारों ओर इसी की चर्चा हो रही है। इस महिला केंद्रित फिल्म को भर-भर के दर्शक मिल रहे हैं। यही वजह है कि महज 2 दिन में फिल्म ने 20 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। एक नजर हाल-फिलहाल में आईं उन महिला प्रधान फिल्मों पर, जिन्हें दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी हरी झंडी दी।
'आर्टिकल 370'
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' भी रिलीज के बाद खूब चर्चा में रही। यह फिल्म सियासी गलियारों में भी छाई रही। 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म में यामी के साथ प्रियामणि अहम भूमिका में थीं। बीते कुछ सालों में कश्मीर हालातों पर बनी यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' काफी सुर्खियों में रही थी।
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही औसत कमाई की, लेकिन फिर भी यह कई दूसरी बड़ी फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही। इसने भारत में 22 करोड़ रुपये कमाए। उधर रानी मुखर्जी ने भी सबका दिल जीत लिया। 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में एक ऐसी मां की सच्ची कहानी दिखाई गई है, जो अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए एक देश के शासन और प्रशासन से भिड़ जाती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
'द केरल स्टोरी'
महिला केंद्रित फिल्म 'द केरल स्टोरी' की कमाई ने भी सबको चौंका दिया था। फिल्म ने अपनी रिलीज के 9वें दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। महज 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली थी। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह हैं। अदा शर्मा ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।
'गंगूबाई काठियावाड़ी'
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसने 10 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए। मुंबई की मशहूर माफिया क्वीन गंगूबाई का जीवन आलिया ने बड़ी शिद्दत से पर्दे पर उतारा। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 209 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। फिल्म में आलिया का अभिनय भी काबिल-ए-तारीफ है।