Page Loader
क्या अभिनेत्री बनने से पहले बेबी सिटिंग का काम करतीं थीं कियारा आडवाणी?

क्या अभिनेत्री बनने से पहले बेबी सिटिंग का काम करतीं थीं कियारा आडवाणी?

Dec 06, 2019
12:44 pm

क्या है खबर?

कियारा आडवाणी जहां भी जाती हैं महफिल लूट लेती हैं। कियारा की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेत्री ने साल 2014 में 'फगली' से डेब्यू किया था। इसके बाद से लगातार वह सिल्वर स्क्रीन पर राज कर रही हैं। अब तक कियारा अपने अभिनय का जलवा कई फिल्मों में दिखा चुकी हैं। लेकिन ये बात शायद ही किसी को पता होगी कि कियारा एक्टिंग से पहले प्री-स्कूल में काम कर चुकी हैं।

जानकारी

बच्चों की देखभाल करती थीं कियारा

अपनी आने वाली फिल्म 'गुड निऊज' को प्रमोट करने पहुंची कियारा ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें बच्चों के साथ समय गुजारना अच्छा लगता है क्योंकि पहले वह बच्चों की देखभाल करतीं थीं।

बयान

बच्चों से मुझे प्यार- कियारा

एक बातचीत के दौरान अपने पहले के दिनों को याद करते हुए कियारा ने बताया, "एक्टर बनने से पहले, मेरा पहला जॉब मेरी मां के प्री-स्कूल में था। मैं वहां सुबह सात बजे पहुंचकर बच्चों की देखभाल करती थी। जब बच्चोंं को संभालने की बात आती है तो मैं सब कर चुकी हूं।" अभिनेत्री ने आगे बताया, "मैंने नर्सरी राइम्स गायी, उन्हें अल्फाबेट्स और नंबर्स सिखाए यहां तक की उनके डायपर्स भी बदले। मुझे सच में बच्चों से प्यार है।"

तारीख

27 दिसंबर को रिलीज़ होगी फिल्म

वहीं, कियारा की आने वाली फिल्म 'गुड निऊज' की बात करें तो इसमें उनके अलावा अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी नज़र आएंगे। कियारा और करीना इसमें ऐसी महिलाओं के किरदार में हैं जो आईवीएफ (IVF) के जरिए प्रेग्नेंट होती हैं। फिल्म को राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि करण जौहर, अक्षय और वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स इसको प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'गुड निऊज', 27 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।

जानकारी

कियारा का असली नाम आलिया

कियारा को लेकर एक और जानकारी है जो शायद आपको नहीं ही पता होगी। दरअसल, कियारा का नाम पहले आलिया था। लेकिन बाद में इंडस्ट्री में आने से पहले सलमान खान के सुझाव के बाद आलिया से अभिनेत्री ने अपना नाम कियारा कर लिया।