ब्यूटी पेजेंट जीतकर इन सुंदरियों ने फिल्मों में नहीं बनाया करियर, एक तो बनीं आर्मी ऑफिसर
बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत ब्यूटी पेजेंट को जीतकर की थी। इस लिस्ट मेें ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन और इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा जैसी कई अभिनेत्रियों का नाम शामिल हैं। लेकिन कई ब्यूटी पेजेंट विनर्स ऐसी भी रही हैं जो खिताब जीतने के बाद फिल्मों में नहीं आईं। आइये आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ सुंदरियों के बारे में।
इंद्राणी रेहमान
इस लिस्ट में सबस पहला नाम इंद्राणी रहमान का आता है। 1952 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली वह पहली महिला थी, जिन्होंने विश्व स्तर पर होने वाले मिस यूनिवर्स पेजेन्ट में भारत का प्रितिनिधत्व किया था। इंद्राणी को डांस करना बेहद पसंद था। इस वजह से ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद भी उन्होंने डांस जारी रखा और फिल्मों का रुख नहीं किया। इंद्राणी को साल 1969 में प्रतिष्ठित पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
सारा कार्नर्स
इसमें दूसरे नंबर पर नाम आता है कोलकाता में जन्मीं सारा कार्नर्स का। सारा ने नौ साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। इसके बाद साल 2001 में उन्होंने मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब भी जीता था। सारा ने 2001 में हुई मिस इंडिया वर्ल्ड की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधत्व भी किया था। लेकिन मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद फिल्मों की बजाय सारा ने बैंकिंग में अपना करियर बनाया।
वान्या मिश्रा
इस लिस्ट में साल 2012 में मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीत चुकीं वान्या मिश्रा का भी नाम है। साल 2012 में मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में वह सातवें नंबर पर आईं थीं। लेकिन प्रतियोगिता खत्म होने के बाद वान्या ने ना ही मॉ़डलिंग और ना ही अभिनय को अपना करियर चुना। वान्या ने इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है। अपनी डिग्री का इस्तेमाल कर वान्या ने फैशन-लाइफस्टाइल स्टोर डिस्कवरी प्लेटफॉर्म, समर लेबल शुरू किया।
शिल्पा सिंह
मिस इंडिया यूनीवर्स 2012 की विजेता रह चुकीं शिल्पा सिंह ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय करने के बजाय बिजनेस और मार्केटिंग में अपना करियर बनाया। इस समय वह क्यूब26 की हेड हैं।
गरिमा यादव
'इंडियाज मिस चार्मिंग फेस-2017' का खिताब जीतने वाली गरिमा यादव ने फिल्मों का रुख करने की बजाय देश सेवा चुनी। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज से ग्रेजुएट गरिमा ने पहले अटेम्पट में ही सीडीएस की परीक्षा को पास कर लिया था। गरिमा को OTA (ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी) में शामिल होने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट के अगले चरण में हिस्सा लेने का ऑफर भी मिला था, लेकिन वह शामिल नहीं हुईं।
इस खबर को शेयर करें