वरुण और जान्हवी अब OTT पर मचाएंगे 'बवाल', डिजिटल रिलीज को लेकर उत्साहित सितारे
वरुण धवन और जान्हवी कपूर पिछले काफी समय से फिल्म 'बवाल' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए पहली बार वरुण और जान्हवी की जोड़ी बनने जा रही है। दोनों के बीच असल में काफी अच्छी दोस्ती हो गई है और उनकी यह खास ट्यूनिंग फिल्म में भी दिखने वाली है। पहले खबरें थीं कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन अब खबर है कि यह सीधे OTT पर दस्तक देगी।
एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म ने खरीद लिए फिल्म के राइट्स
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, 'बवाल' को अब निर्माता-निर्देशक ने सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का मन बना लिया है। एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म ने निर्माताओं से इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं और दोनों के बीच एक तगड़ी डील हुई है। OTT पर रिलीज होने वाली फिल्में खूब मुनाफा कमा रही हैं। इसका तरो-ताजा उदाहरण है मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है'। यह देख बवाल को OTT पर रिलीज करने का फैसला किया गया है।
फिल्म के OTT पर आने से उत्साहित वरुण-जान्हवी
एंटरटेनमेंट पोर्टल को सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म को OTT पर लाने के कदम से पूरी टीम खुश है। खासकर वरुण और जान्हवी इस फैसले से बेहद खुश और उत्साहित हैं क्योंकि इसके जरिए उन्हें दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। पिछली बार जान्हवी की 'गुड लक जेरी' और 'मिली' जैसी फिल्में OTT पर आई थीं, वहीं वरुण की फिल्म 'भेड़िया' ने भी सिनेमाघरों के बाद जियो सिनेमा पर बढ़िया प्रदर्शन किया था।
6 अक्टूबर, 2023 को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
इस साल मार्च में 'बवाल' की नई रिलीज डेट जारी हुई थी। समीक्षक तरण आदर्श ने टि्वटर पर वरुण और जान्हवी की तस्वीर के साथ फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक नितेश तिवारी की तस्वीर साझा कर लिखा, 'बवाल की नई रिलीज डेट जारी। यह 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।' 'बवाल' पहले 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म का काम बचा होने की वजह से इसकी रिलीज टाल दी गई।
फिल्म में दिखेगा जबरदस्त एक्शन
'बवाल' में खूब एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए स्टंट डायरेक्टर और स्टंटमैन को खासतौर पर जर्मनी से हायर किया गया। इस फिल्म के 1 एक्शन सीन पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिसे शूट करने में 10 दिन लगे।
वरुण और जान्हवी की ये फिल्में भी हैं लाइन में
वरुण जाने-माने निर्देशक एटली की अगली फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा 1975 में आई फिल्म 'चुपके चुपके' के रीमेक से भी वरुण का नाम जुड़ चुका है। हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' के देसी वर्जन 'सिटाडेल इंडिया' में भी वरुण मुख्य भूमिका में हैं। दूसरी तरफ जान्हवी को जल्द ही सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'देवरा' में देखा जाएगा। इसके अलावा 'मिस्टर और मिसेज माही' और 'उलझ' भी उनकी आने वाली फिल्मों में शुमार हैं।