
'बैटमैन' के अभिनेता वैल किल्मर नहीं रहे, 65 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
क्या है खबर?
हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता वैल किल्मर का बीती रात लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है। 65 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
कहा जा रहा है कि किल्मर का निधन निमोनिया के चलते हुआ है। अभिनेता की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने खुद अपने पिता के निधन की पुष्टि की है।
किल्मर के अचानक निधन से उनके प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है। उनके परिवार में उनकी बेटी मर्सिडीज और एक बेटा जैक है।
दुखद
2014 में हुआ था कैंसर
न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ खास बातचीत में किल्मर की बेटी मर्सिडीज ने बताया कि अभिनेता को साल 2014 में गले के कैंसर का पता चला था और वे ठीक हो गए थे।
बता दें कि किल्मर को 'बैटमैन' और 'द डोर्स' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
अभिनेता ने फिल्म 'टॉप सीक्रेट' (1984) से अपने करियर की शुरुआत की थी। 'टॉप गन', 'रियल जीनियस', 'विलो', 'हीट' और 'द सेंट' उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
RIP to Val Kilmer
— Chase Bachman (@ChaseBachman) April 2, 2025
Iceman, Batman, Doc Holliday, but I personally loved him the most as Jim Morrison 💔 pic.twitter.com/K5UDBuUIL8