Page Loader
अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगी रिलीज, जानिए कब
'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगी रिलीज (तस्वीर: एक्स/@ZEE5India)

अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगी रिलीज, जानिए कब

May 08, 2024
12:59 pm

क्या है खबर?

अदा शर्मा की फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को इसी साल 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 15 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज 1.79 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब 'बस्तर' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। इस फिल्म का प्रीमियर 17 मई से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा।

बस्तर

IPS अफसर नीरजा माधवन बनी हैं अदा

जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। 'बस्तर' में अदा ने IPS अफसर नीरजा माधवन का किरदार निभाया है। वो बस्तर में फैले नक्सलवाद को हर हाल में खत्म करने की जिम्मेदारी उठाती है। फिल्म में इंदिरा तिवारी और विजय कृष्ण जैसे दिग्गज सितारे भी हैं। सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। विपुल अमृतलाल शाह इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट