बप्पी लहरी ने हॉलीवुड गायिका लेडी गागा के साथ रिकॉर्ड किया गाना, इसी साल होगा रिलीज़
हॉलीवु़ड गायिका लेडी गागा हाल ही में संस्कृत श्लोक के एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में थीं। गागा के इस ट्वीट को लेकर लोग कंफ्यूज हो गए थे कि अकादमी पुरस्कार विजेता ने अपने ट्वीट में संस्कृत का श्लोक क्यों लिखा। वहीं, माना यह भी जा रहा था कि शायद उन्होंने इसके जरिए अपने आने वाले किसी प्रोजेक्ट की ओर इशारा किया हो। अब हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, गागा, भारतीय गायक बप्पी लहरी के साथ गाना गाते दिखाई देंगी।
बप्पी ने रिकार्ड किए गागा के साथ गाने
लीजेंड्री म्यूजीशियन बप्पी ने मुंबई मिरर से बातचीत में बताया कि उन्होंने गागा के साथ दो ड्यूएट रिकॉर्ड कर लिए हैं। ये गाने इसी साल के अंत में रिलीज़ होंगे। 66 वर्षीय बप्पी ने बताया, "हां दो ड्यूएट, जिसे उन्होंने इंग्लिश में और मैंने अपने स्टाइल में हिंदी में गाया है। अब इसके रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं। आशा करते हैं कि इसी साल के अंत में ये रिलीज़ होंगे।"
बप्पी दा ने एकॉन के साथ भी रिकॉर्ड किया गाना
इसके बारे में ज्यादा सवाल पूछे जाने पर बप्पी दा ने कहा, "अभी इतना ही।" बप्पी दा ने यह भी बताया कि दो महीने पहले उन्होंने हॉलीवुड सिंगर एकॉन के साथ भी गाना रिकॉर्ड किया था। वह गाना भी जल्द रिलीज़ होगा।
गागा ने लिखा था, 'लोक: समस्ता: सुखिनो भवन्तु:'
गागा के ट्वीट की बात करें तो उन्होंने लिखा था, 'लोक: समस्ता: सुखिनो भवन्तु:'। लेडी के इस ट्वीट पर कई भारतीय यूजर्स ने कमेंट किए थे। किसी यूज़र ने जय श्री राम लिखा तो कोई उन्हें इसका मतलब बता रहा था। बता दें कि इस श्लोक का हिंदी में मतलब है कि इस संसार में हर कोई हर जगह खुश रहे। अब बप्पी के साथ गाने को लेकर हो सकता है कि इस श्लोक का गानों से कोई कनेक्शन हो।
देखें लेडी गागा का ट्वीट
'जिम्मी जिम्मी' को इतना प्यार मिलना खुशी की बात- बप्पी
बप्पी दा ने इस बातचीत के दौरान अपने ऑइकॉनिक सॉन्ग 'जिम्मी जिम्मी' के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "इस स़ॉन्ग को रिकॉर्ड करने में काफी समय लगा था क्योंकि मैंने इंडियन अंतरा में डिस्को बीट्स डाला था। इसमें मैंने नई सिंगर पार्वती खान के साथ एक्सपेरीमेंट भी किया था।" बप्पी ने आगे कहा कि चार दशक के बाद भी इस गाने को दुनियाभर में इतना प्यार मिलना खुशी की बात है।