पुण्यतिथि विशेष: बप्पी लहरी के पांच सदाबहार गाने, जिनके लिए उन्हें हमेशा किया जाएगा याद
बॉलीवुड को रॉक और डिस्को म्यूजिक से रूबरू कराने वाले डिस्को किंग बप्पी लहरी भले ही आज इस दुनिया में न हो, लेकिन उनका संगीत हमेशा अमर रहेगा। 70-80 के दशक में बप्पी ने कई ऐसे गाने दिए, जिनका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। बप्पी के गानों ने सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। 15 फरवरी, 2022 वो तारीख थी, जब बप्पी दा ने इस दुनिया को अलविदा कहा था। एक नजर उनके पांच सुपरहिट गानों पर।
आई एम ए डिस्को डांसर
मिथुन चक्रवर्ती की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'डिस्को डांसर' बप्पी के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इसमें उनके संगीत का नया अंदाज देखने को मिला। 'आई एम ए डिस्को डांसर', 'जिमी जिमी जिमी आजा आजा' और 'याद आ रहा है' जैसे उनके गीतों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। फिल्म के गाने इतने हिट हुए कि बप्पी को 'डिस्को किंग' के नाम से पुकारा जाने लगा। इस फिल्म के साउंड ट्रैक को जबरदस्त सफलता मिली थी
दे दे प्यार दे
यह एक ऐसा है गाना है, जो 80 और 90 के दशक में लगभग हर शादी में बजता था। अगर आपने प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शराबी' देखी होगी तो बेशक इस गाने पर आप भी झूमे होंगे। बप्पी इस गीत के कंपोजर थे और किशोर कुमार इसके गायक। इस गाने ने भी बप्पी को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। यह गाना लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यार बिना चैन कहां रे
1985 में आई फिल्म 'साहेब' ने इतनी वाहवाही नहीं बटोरी, जितना इसके गाने 'यार बिना चैन कहां रे' ने लूटी। इस फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह और राखी मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म के इस गाने को बप्पी ने अपनी आवाज से सजाया था। इस शानदार रेट्रो गाने पर अनिल और अमृता थिरकते दिखे थे और उनकी जुगलबंदी कमाल की थी। इस गाने को 'मैं और मिस्टर राइट' व 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में इस्तेमाल किया जा चुका है।
पग घुंघरू
बप्पी के चार्टबस्टर गानों की सूची इस गाने के बगैर अधूरी है। 1982 में आई फिल्म 'नमक हलाल' में यह गाना सुनने को मिला था। इसमें शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, परवीन बाबी, स्मिता पाटिल और वहीदा रहमान जैसे कई कलाकार नजर आए थे। बप्पी के संगीत निर्देशन में बनी इस फिल्म को तो दर्शकों ने सराहा ही साथ-साथ इसके गाने भी खूब हिट हुए। 'पग घुंघरू' से लेकर 'आज रपट जाए', 'रात बाकी' और 'जवानी जानेमन' आज भी लोकप्रिय हैं।
तम्मा तम्मा लोगे
यह गाना 1990 में आई फिल्म 'थानेदार' का था, जिसमें जितेंद्र, जया प्रदा, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित थीं। ना सिर्फ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, बल्कि इसका गाना 'तम्मा तम्मा लोगे' भी रिलीज होते ही चार्टबस्टर गानों की सूची में शुमार हो गया था। इस फिल्म को बप्पी ने अनुराधा पौडवाल के साथ मिलकर गाया था। इसकी लोकप्रियता का आलम ही है कि यह 90 के दशक से आज तक पार्टियों में बजता है।