Page Loader
सनी देओल को 55 करोड़ के भुगतान का नोटिस, नीलाम  होगी संपत्ति- रिपोर्ट
मुसीबत में फंसे सनी देओल (इंस्टाग्राम/@iamsunnydeol)

सनी देओल को 55 करोड़ के भुगतान का नोटिस, नीलाम  होगी संपत्ति- रिपोर्ट

Aug 20, 2023
04:57 pm

क्या है खबर?

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' को लेकर छाए हुए हैं। हर तरफ उनके 'तारा सिंह' के किरदार की चर्चा हो रही है। फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छे दर्शक मिले हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इधर, फिल्म की कमाई लगातार जारी है, उधर सनी एक नई कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। खबर है कि उन्हें 55 करोड़ के बकाया भुगतान का नोटिस दिया गया है।

खबर

बैंक ने जारी किया नीलामी का विज्ञापन

एंटरटेनमेंट पोर्टल जूम के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी को 55 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान के लिए नोटिस दिया है। इतनी ही नहीं, बैंक ने जुहू स्थिति उनकी एक संपत्ति को बेचने का भी फैसला किया है। 25 सितंबर को इस संपत्ति की नीलामी होगी। पोर्टल ने एक अखबार में इस नीलामी के नोटिस की तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। इस नोटिस में सनी के पिता धर्मेंद्र का नाम गारंटर के रूप में है।

सफलता

'गदर 2' की सफलता के जश्न में परिवार

सनी या उनकी टीम की ओर से फिलहाल इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। सनी और उनका परिवार इन दिनों 'गदर 2' की सफलता से उत्साहित है। हाल ही में हेमा मालिनी ने भी फिल्म देखकर इसकी तारीफ की। हेमा से सनी को तारीफ मिलने पर धर्मेंद्र भावुक हो गए। कुछ दिन पहले ईशा देओल भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं। उनके परिवार को एक साथ देखकर प्रशंसक भी खुश हो गए।

बॉर्डर 2

'बॉर्डर 2' की खबरों का किया खंडन

शनिवार को खबर आई थी कि 'गदर 2' की सफलता से उत्साहित निर्माताओं ने 'बॉर्डर 2' पर भी तेजी से काम शुरू कर दिया है। जेपी दत्ता एक बार फिर से इस फिल्म के लिए सनी के साथ हाथ मिला रहे हैं। हालांकि, सनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इन खबरों का खंडन किया और कहा कि वह जल्द नई घोषणा करेंगे। इसके बाद रविवार को उनकी फिल्म 'मां तुझे सलाम' के सीक्वल की घोषणा की गई है।

गदर 2

2001 की यादगार फिल्म है 'गदर'

'गदर 2' 2001 की यादगार फिल्म 'गदर' का सीक्वल है। फिल्म में सनी ने 'तारा सिंह' की दमदार भूमिका निभाई थी, जो अपनी पत्नी को उसके परिवार से छुड़ाने पाकिस्तान जाता है। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब 22 साल बाद इसके सीक्वल को भी उतना ही प्यार मिल रहा है। 'गदर 2' में अमीषा पटेल ने 'सकीना' और उत्कर्ष शर्मा ने अपने किरदार 'जीते' को आगे बढ़ाया है।