Page Loader
'बालिका वधू' फेम नेहा मर्दा ने किया बेटी के नाम का खुलासा, साझा की खूबसूरत तस्वीर 
'बालिका वधू' फेम नेहा मर्दा ने किया बेटी के नाम का खुलासा (तस्वीर: इंस्टा/@nehamarda)

'बालिका वधू' फेम नेहा मर्दा ने किया बेटी के नाम का खुलासा, साझा की खूबसूरत तस्वीर 

Jun 09, 2023
06:14 pm

क्या है खबर?

'डोली अरमानों की' और 'बालिक वधू' जैसे टीवी शोज से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री नेहा मर्दा कुछ समय पहले ही मां बनी हैं। उन्होंने अपने घर में एक बेटी का स्वागत किया है। अब नेहा ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। इसके साथ नेहा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर बेटी एक तस्वीर भी साझा की है। हालांकि, उन्होंने उसका चेहरा नहीं दिखाया है। उन्होंने अपनी नन्ही परी का नाम 'अनाया अग्रवाल' रखा है।

नेहा

नेहा ने बनाया अनाया का इंस्टाग्राम अकाउंट

नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी अनाया की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मम्मी नेहा और पापा आयुष्मान परिवार में नए सदस्य का स्वागत करते हैं।' इसके साथ नेहा ने अनाया का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है। नेहा 'बालिका वधू', 'डोली अरमानों की', 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी', 'पिया अलबेला' और 'साथ रहेगा ऑलवेज' जैसे धारावाहिक में बहू का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट