LOADING...
'बालिका वधू' की अभिनेत्री अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से की सगाई, सामने आईं तस्वीरें 
अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से की सगाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@avikagor)

'बालिका वधू' की अभिनेत्री अविका गौर ने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से की सगाई, सामने आईं तस्वीरें 

Jun 11, 2025
05:33 pm

क्या है खबर?

टीवी शो 'बालिका वधू' में छोटी आनंदी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अविका गौर ने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी से सगाई कर ली है। अविका ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें साझा की हैं। जहां पहली तस्वीर में अविका और मिलिंद एक-दूजे का हाथ पकड़े हंसते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अविका दूसरी तस्वीर में मिलिंद पर प्यार लुटाती दिख रही हैं। तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।

नोट

मेरे अंदर की हीरोइन जाग उठी- अविका

अविका ने लिखा, 'उसने पूछा... मैं मुस्कुराई, फिर रो पड़ी और अपनी जिंदगी का सबसे आसान "हां" चिल्लाकर कहा। मैं पूरी फिल्मी हूं, बैकग्राउंड म्यूजिक, स्लो मोशन वाले ख्वाब, बहता काजल और सब कुछ। वो तर्कशील और शांत है। मैं नाटक करती हूं, लेकिन हम एक-दूसरे के लिए फिट हो गए।' उन्होंने आगे लिखा, 'तो जब उसने सवाल पूछा, मेरे अंदर की हीरोइन जाग उठी- दोनों हाथ हवा में और आंखों में आंसू। क्योंकि सच्चा प्यार? प्यार जादुई होता है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें