LOADING...
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के 9 साल पूरे, निर्माताओं ने साझा किया मजेदार वीडियो 
सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के 9 साल पूरे (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के 9 साल पूरे, निर्माताओं ने साझा किया मजेदार वीडियो 

Jul 17, 2024
05:24 pm

क्या है खबर?

कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 17 जुलाई, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इस फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। हर्षाली मल्होत्रा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज के 9 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर निर्माताओं ने एक मजेदार वीडियो साझा किया है।

वीडियो

डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखें 'बजरंगी भाईजान'

वीडियो में सलमान पर्दे के पीछे अपनी पूरी टीम के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। निर्माताओं ने लिखा, 'हम 'बजरंगी भाईजान' के 9 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम आपको 'बजरंगी भाईजान' के पर्दे के पीछे (BTS) एक्शन से पहले और कट के बाद हुई पागलपन भरी मस्ती के पलों के साथ पुरानी यादों में ले चल रहे हैं।' 'बजरंगी भाईजान' को आप OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो