
रैपर बादशाह ने किया नई संसद भवन का दौरा, कहा- यह नया भारत है
क्या है खबर?
प्रसिद्ध गायक, गीतकार, निर्माता और रैपर बादशाह ने 29 अप्रैल को नए संसद भवन का दौरा किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
इसके साथ उन्होंने अपनी आगामी परियोजना को लेकर प्रशंसकों को बड़ा संकेत दिया है। बादशाह ने कैप्शन में लिखा, 'जल्द ही कुछ खास आ रहा है।'
बता दें, इससे पहले दिग्गज अभिनेता आयुष्मान खुराना ने 16 अप्रैल को चुनाव से पहले नए संसद भवन का दौरा किया था।
बयान
बादशाह ने कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, बादशाह ने कहा, "मैं नए संसद भवन का दौरा करने का मौका पाकर बेहद आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह नया भारत है। यह हमारे लोकतंत्र की भावना को दर्शाता है। यह देखने लायक है क्योंकि यह हमारे देश के कारीगरों और शानदार शिल्प कौशल को भी प्रदर्शित करता है। जय हिन्द।"
बता दें, बादशाह को 'डीजे वाले बाबू', 'प्रॉपर पटोला', 'चुल' और 'वखरा स्वैग' जैसे गानों के लिए जाना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
In Pictures: Rapper and singer-songwriter Badshah visits the new Parliament building, and said that it is a celebration of India’s diverse tapestry and cultural heritage. pic.twitter.com/VmjuGtEO3J
— IANS (@ians_india) April 29, 2024