सलमान खान की 'टाइगर 3' के लिए खास गाना गाएंगे बादशाह, प्रीतम ने किया संपर्क
क्या है खबर?
यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म 'टाइगर 3' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जासूस जोड़ी टाइगर और जोया के रूप में पर्दे पर वापस आएगी।
अब फिल्म से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
खबर है कि बॉलीवुड के जाने-माने रैपर, गायक और गीतकार बादशाह 'टाइगर 3' के लिए एक खास गाना गाने वाले हैं, जिसे प्रीतम द्वारा तैयार किया जा रहा है।
रिपोर्ट
पहले भी साथ काम कर चुके हैं बादशाह और प्रीतम
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीतम ने 'टाइगर 3' में एक विशेष गाना गाने के लिए बादशाह को संपर्क किया है और रैपर ने इस गाने को गाने के लिए हां कह दिया है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
प्रीतम और बादशाह इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं।
दोनों ने मिलकर 'बजरंगी भाईजान' के लिए 'सेल्फी ले ले रे' और 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए 'द ब्रेकअप सॉन्ग' गाना गाया था।
टाइगर 3
12 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
'टाइगर 3' 12 नवंबर को हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है, वहीं आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं।
इसमें शाहरुख खान मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे।
'टाइगर 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है। ट्रेलर सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा से भरपूर है।