
रैपर बादशाह हो चुके डिप्रेशन के शिकार, बोले- बहन से कहता था मुझे बचा ले
क्या है खबर?
रैपर बादशाह किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने गानों को चलते तो कभी अपनी निजी जिंदगी की वजह से। बहरहाल, वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने जीवन के उस दौर पर खुलकर बात की, जब वह डिप्रेशन की चपेट में आ गए थे।
उन्होंने बताया कि डिप्रेशन के चलते उनकी क्या हालत हो गई थी और इससे उबरने में उन्हें कितना समय लगा।
अनुभव
'लुटेरा' देखकर बादशाह का हुआ बुरा हाल
बादशाह ने लल्लन टॉप को बताया, "मैंने रणवीर सिंह की फिल्म 'लुटेरा' देखी और मैं बुरी तरह उदास हो गया। मेरे अंदर चिंता घर कर गई थी। मैंने अपनी सभी दवाओं की खुराक दोगुनी कर दी। मैं उठा और अपने डॉक्टर को बुलाया और उनसे कहा, 'बड़ी समस्या हो गई है। मैंने 'लुटेरा' देखी और मुझे बहुत परेशानी हुई, इसलिए, मैंने अपनी खुराक बढ़ा दी।' इसके बाद डॉक्टर ने मुझसे कहा, "भाई अगर ऐसा है तो 'रांझणा' कभी मत देखना।"
खुलासा
....जब बादशाह को आया पैनिक अटैक
बादशाह ने अपने पहले पैनिक अटैक के बारे में भी बताया, जो तब हुआ था जब वह लंदन में थे।
उन्होंने कहा, "मैं सोने ही वाला था और घबराहट होने लगी। ऐसा लगा कि मुझे दिल का दौरा पड़ रहा है। मैं बाहर गया और सड़क पर दौड़ने लगा। मैंने 2 नींद की गोलियां लीं और उस रात सो गया। मुझे सुबह पता चला कि ये एक पैनिक अटैक था। यह पहली बार था, जब मुझे पैनिक अटैक आया था।"
पैनिक अटैक
भारत आकर उड़ गई नींद
बादशाह बोले, "भारत वापस आते वक्त भी मेरी चिंता बनी रही। मैं फ्लाइट में बहुत चिंतित था। खूब पसीना बह रहा था। मेरे साथ बैठे यात्री को भी शक हो गया था, क्योंकि मैं अजीब व्यवहार कर रहा था। फिर मैंने एक गीत लिखना शुरू किया और खुद को शांत किया।"
उन्होंने कहा, "भारत लौटा तो मुझे नींद न आने की समस्या हो गई। मैंने अपनी बहन से मदद मांगी। कहा कि मुझे बचा ले। मुझे कुछ हो रहा है।"
शो
पिछली बार इस शो में दिखे थे बादशाह
बादशाह ने बताया कि फिर उन्हें डॉक्टर से परामर्श लेना पड़ा, जिसने उन्हें चिंता और अवसाद का समाधान बताया।
बादशाह ने नियमित रूप से दवा लेनी शुरू की और उन्हें ठीक होने में 6 महीने लगे। रैपर ने बताया कि उस वक्त उनके परिवार ने बहुत समर्थन किया।
'सैटरडे सैटरडे' और 'डीजे वाले बाबू' जैसे गानों के लिए मशहूर बादशाह को पिछली बार रैपर और गायक करण औजला के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में देखा गया था।