
22 अप्रैल को शादी करने वाले हैं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और अभिनेता विष्णु विशाल
क्या है खबर?
बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर बैडमिंटन जगत में खास पहचान बनाई है।
हाल ही में खबर आई थी कि ज्वाला अपने प्रेमी और अभिनेता विष्णु विशाल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाली हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि यह कपल आगामी 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएगा। काफी समय से इन दोनों हस्तियों की प्रेम कहानी सुर्खियों में रही है।
बयान
हमने प्यार, वफादारी और दोस्ती की यात्रा शुरू कर दी है- ज्वाला
विष्णु ने हाल में कहा था कि वह जल्द अपनी शादी की तारीख का ऐलान कर देंगे। अब ज्वाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया है।
ज्वाला ने ट्विटर पोस्ट में शेयर किए गए कार्ड में लिखा, 'हम शादी करने वाले हैं। हम सभी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने कई सालों से मुझ पर प्यार बरसाया है। आपका आशीर्वाद चाहिए क्योंकि हमने प्यार, वफादारी, दोस्ती और एकजुटता की यात्रा को शुरू कर दिया है।'
जानकारी
शादी में करीबी लोग ही हो पाएंगे शामिल
ज्वाला ने अपनी खुशी शेयर करते हुए बताया कि उनकी शादी का कार्यक्रम एक बेहद निजी कार्यक्रम होगा, जिसमें काफी करीबी लोग ही शामिल हो पाएंगे।
ज्वाला के ट्विटर पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता विष्णु ने लिखा, 'जीवन एक यात्रा है, इसे आरंभ करें। आप सभी के प्यार और समर्थन की मुझे हमेशा जरूरत होगी।'
इससे पहले ज्वाला और विष्णु ने सोशल मीडिया पर ही पिछले साल सितंबर में अपनी सगाई की घोषणा की थी।
जानकारी
कई सालों से रिलेशनशिप में है यह कपल
विष्णु ने पिछले साल सितंबर में ज्वाला को पहनाई अंगूठी की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल ने दो साल पहले अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर पब्लिक किया था।
जानकारी
विष्णु और ज्वाला ने पहली शादी के बाद लिया था तलाक
विष्णु और ज्वाला दोनों ही अपनी-अपनी पहली शादी के बाद तलाक ले चुके हैं।
विष्णु ने 2010 में अभिनेता के नटराज की बेटी रजनी नटराज से शादी की थी। रजनी से उनका एक बेटा आर्यन भी है। हालांकि, 2018 में विशाल का तलाक हो गया।
वहीं, भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला ने अपने साथी बैडमिंटन खिलाड़ी चेतन आनंद से 2005 में शादी की थी और करीब पांच साल के बाद 2011 में इनका तलाक हो गया था।
परिचय
जानिए कौन हैं ज्वाला के होने वाले पति विष्णु
विष्णु एक तमिल अभिनेता हैं और उन्होंने 2009 में तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'वेन्निला कबडी कुजू' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
वह प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के लिए तमिलनाडु क्रिकेट अकैडमी में चले गए थे। इसी दरमियान उनके पैर में चोट लग गई थी।
इसके बाद घर पर आराम करते हुए उन्होंने इतनी फिल्में देखीं कि उनका रुझान अभिनय की तरफ हो गया। उनकी आगामी फिल्म 'FIR' है, जो भारत के एक युवा मुस्लिम व्यक्ति के इर्दगिर्द होगी।
करियर
ज्वाला ने भारत के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किए
अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ज्वाला ने मिक्स्ड और वुमंस डबल्स में भारत के लिए कई खिताब जीते हैं। उन्हें भारत की सबसे बेहतरीन महिला डबल्स बैडमिंटन खिलाड़ी माना जाता है।
बाएं हाथ से खेलने वाली इस खिलाड़ी ने सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ज्वाला ने 2012 और 2016 में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
ओलंपिक में भागीदारी के अलावा उन्होंने कई लेवल पर भारत को सफलता दिलाई है।