
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' नेटफ्लिक्स पर देगी दस्तक, जानिए कब
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को इस साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे ज्यादा दर्शक नसीब नहीं हुए।
350 करोड़ रुपये की लगात में बनी इस फिल्म ने 95.48 करोड़ रुपये कमाए थे।
अब 'बड़े मियां छोटे मियां' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स
इस दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी फिल्म
'बड़े मियां छोटे मियां' का प्रीमियर 6 जून से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपना बजट निकलने में भी असफल साबित हुई थी। अब देखते हैं यह OTT पर कैसा प्रदर्शन करेगी।
'बड़े मियां छोटे मियां' में सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर जैसी अभिनेत्रियों ने अहम भूमिका निभाई है।
खलनायक बन पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
World is ending? You call for THE ACTION heroes @akshaykumar @iTIGERSHROFF 🤜🤛
— Netflix India (@NetflixIndia) June 5, 2024
Bade Miyan Chote Miyan arriving at midnight, on Netflix #BadeMiyanChoteMiyanOnNetflix pic.twitter.com/s6kyCERm3v