Page Loader
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज तारीख आई सामने 
'बडे मियां छोटे मियां' की रिलीज तारीख आई सामने (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज तारीख आई सामने 

Jan 01, 2024
10:56 am

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' पिछले लंबे समय से चर्चा में हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में हैं। अब अक्षय ने 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर टाइगर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ अक्षय ने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।

बड़े मियां छोटे मियां

कब रिलीज होगी 'बड़े मियां छोटे मियां'? 

अक्षय और टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद (10 अप्रैल, 2024) के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म 'सुल्तान' और 'भारत' के बाद अली अब्बास जफर की तीसरी ईद रिलीज होगी। इसमें सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय और टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां 2' का टीजर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' के साथ जारी किया जाएगा। यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट