
सुतापा ने बताया बेटे बाबिल खान का हाल, वायरल वीडियो देख राघव जुयाल भी हैरान-परेशान
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने हाल ही में रोते-रोते वीडियो बनाकर बॉलीवुड के कुछ कलाकारों और इंडस्ट्री पर जमकर भड़ास निकाली।
सोशल मीडिया पर बाबिल को रोते देख उनके प्रशंसकों को उनकी चिंता सताने लगी और लोग सलाह देने लगे कि इस समय उनकी मां को हर पल उनके साथ रहना चाहिए, क्योंकि वह इंडस्ट्री में अलग-थलग महसूस कर रहे हैं।
बहरहाल, अब इस पर बाबिल की मां और उनकी टीम ने बयान जारी किया है।
बयान
यहां पढ़िए बयान
परिवार और टीम की तरफ से जारी बयान में लिखा गया, 'पिछले कुछ सालों में बाबिल खान को उनके काम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उनके विचारों के लिए अपार प्रेम और सराहना मिली है। हर किसी की तरह बाबिल को भी कभी-कभार मुश्किल दिन झेलने पड़ सकते हैं और यह ऐसा ही एक दिन था। हम उनके सभी शुभचिंतकों को यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि वह सुरक्षित हैं और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे।'
वीडियो
वीडियो को मीडिया में तोड़-मरोड़कर पेश किया गया- बयान
बयान के मुताबिक, 'जहां तक बात उस वीडियो की है तो हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि बाबिल का यह वीडियो क्लिप गलत तरीके से पेश किया गया है और उसके मतलब को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। उस वीडियो में बाबिल ने कुछ ऐसे कलाकारों का जिक्र किया था, जिन्हें वह भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप में सकारात्मक योगदान देते हुए बता रहे हैं।'
टीम ने विस्तार से बताया कि बाबिल ने स्टार किड्स का नाम क्यों लिया।
अपील
बाबिल की मां और टीम ने मीडिया से किया ये अनुराेध
टीम ने बताया, 'बाबिल ने अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह का नाम इसलिए नहीं लिया, क्योंकि वो उन्हें परेशान कर रहे थे, बल्कि इसलिए लिया, क्योंकि उन्होंने उनका समर्थन किया और उनका साथ दिया है। उन्होंने उनकी प्रशंसा के तौर पर उनका नाम लिया था। मीडियावालों से अनुरोध है कि कृपया उनके शब्दों को संपूर्ण संदर्भ में समझें ना कि किसी कटे हुए वीडियो के आधार पर निष्कर्ष निकालें।'
हैरानी
राघव जुयाल ने जताई हैरानी
उधर राघव जुयाल ने ईटाइम्स से कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा है कि बाबिल ने ऐसा क्यों कहा, जबकि मैंने हमेशा उनका समर्थन किया है। शायद इस वक्त बाबिल बहुत परेशान हैं। मैंने बाबिल की मां सुतापा मैम से बात की और उन्होंने कहा कि वह एंग्जाइटी अटैक से गुजर रहे हैं। उन्हें आराम करने की जरूरत है। हम सब उनके साथ हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी ने मुझे फोन किया। वो भी खुद बाबिल का वीडियो देख हैरान-परेशान हैं।"
जानकारी
बाबिल ने डिलीट कर दिया था वीडियो
दरअसल, बाबिल के उस वीडियो ने सनसनी मचा दी थी, जिनमें उन्होंने रोते-रोते अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर सहित कुछ दूसरे कलाकारों के नाम लेते हुए बॉलीवुड को फर्जी बताया था। वीडियो उनके डिलीट करने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो और परिवार का बयान
Why is nobody taking about Babil Khan, looks like he is trying to expose the dark reality of Bollywood, his condition looks bad, probably he is under the influence of drugs,
— GUESS WHO? (@guesswhoofl) May 4, 2025
Meanwhile his family gave a clarification on his behalf.#BabilKhan #IndiaPakistanWar #Bollywood pic.twitter.com/pKLJh18wcs