
बाबिल खान ने रोते-रोते बॉलीवुड पर निकाली भड़ास, वीडियो वायरल होते ही डिएक्टिवेट किया इंस्टाग्राम अकाउंट
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। पिछली बार फिल्म 'लॉगआउट' में दिखे बाबिल के अब 2 ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देख प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई है।
दरअसल, सामने आए वीडियो में बाबिल बिलख-बिलखकर रोते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने अनन्या पांडे समेत कुछ और कलाकारों पर निशाना साधते हुए बॉलीवुड पर अपनी भड़ास निकाली है।
नाराजगी
बॉलीवुड को बाबिल ने बताया फर्जी
बाबिल ने अपनी ये दोनों क्लिप इंस्टाग्राम स्टाेरी पर साझा की थीं, जो अब डिलीट कर दी गई हैं, लेकिन उनके हटाने से पहले ही ये रेडिट पर वायरल हो चुकी थीं, जिन्हें देख प्रशंसकों को उनकी चिंता सताने लगी है।
बाबिल ने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर जैसे सितारों का नाम लेते हुए बॉलीवुड को बकवास और बेरुखा बताया है। उन्होंने कहा कि यह अब तक की सबसे नकली इंडस्ट्री है, जिसका वह हिस्सा रहे हैं।
वीडियो
वीडियो में क्या बोले बाबिल?
बाबिल बोले, "मैं बस आप सभी को बताना चाहता हूं कि बॉलीवुड में बहुत से लोग हैं, जैसे शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और यहां तक कि... अरिजीत सिंह? ऐसे और भी कई नाम हैं। बॉलीवुड बहुत खराब है, बहुत ज्यादा बदतमीज है।"
बाबिल ने दूसरे वीडियो में कहा, "बॉलीवुड सबसे नकली इंडस्ट्री है, लेकिन कुछ लोग हैं, जो चाहते हैं कि बॉलीवुड बेहतर बने, बकवास।" आखिरी में वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं।
प्रतिक्रिया
लोगों को सताने लगी चिंता
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत दुखद है। एक स्टार किड होने के बावजूद भी वो ऐसा महसूस कर रहा है तो दूसरों की कल्पना करें। मुझे उम्मीद है कि उसकी मां उसके करीब है।'
एक और यूजर लिखते हैं, 'वो अपने पिता की मौत के बाद से ही संघर्ष कर रहा है और इंडस्ट्री में खुद को अलग-थलग महसूस कर रहा है।
एक कमेंट है, 'वो जरूर किसी तरह की बड़ी परेशानी से गुजर रहा है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Looks like #BabilKhan is having massive mental breakdown
— Redditbollywood (@redditbollywood) May 4, 2025
All his Instagram posts have been deleted.
Hope he is OK . The video is triggering pic.twitter.com/meE0GVtitT
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
A deleted Insta story by Babil Khan.
— Redditbollywood (@redditbollywood) May 4, 2025
It looks like promotion for his movie #LogoutOnZEE5 #BabilKhan pic.twitter.com/ymc5eV6ymr
फैसला
बाबिल ने उठाया ये कदम
वीडियो वायरल होते ही अब बाबिल ने अपना इंस्टा अकाउंट ही डिएक्टिवेट कर दिया है। कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद ही बाबिल ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई है।
इरफान ने साल 1995 में सुतापा से शादी की थी। दोनों के 2 बेटे बाबिल और अयान खान हैं। बाबिल ने तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'कला' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उधर इरफान साल 2020 में 53 की उम्र में चल बसे थे।
भावुक पोस्ट
पिछले दिनों बाबिल ने किया था ये पोस्ट
बीते 29 अप्रैल को बाबित के पिता इरफान को गुजरे पूरे 5 साल हुए हैं। उनकी पुण्यतिथि के मौके पर बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट किया था।
उन्होंने लिखा था, 'मेरे साथ, मेरे बिना, मैं जल्द वहां रहूंगा आपके साथ, आपके बिना नहीं और हम साथ में भागेंगे, उड़ेंगे, झरनों से पानी पिएंगे। गुलाबी पानी। मैं आपको कसकर गले लगाऊंगा और रोऊंगा। फिर हम हसेंगे, जैसे हंसते थे। आपकी बहुत याद आती है।'