
प्रभास की 'बाहुबली' सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज, जानिए कब
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास की 'बाहुबली: द बिगिनिंग' हिंदी सिनेमा की कालजयी फिल्मों में से एक है।
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 जुलाई, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे।
अब लगभग 10 साल बाद 'बाहुबली' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
यह फिल्म अक्टूबर, 2025 में सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक देगी। निर्माताओं ने खुद इसकी पुष्टि की है।
बाहुबली
अक्टूबर में आएगी फिल्म
'बाहुबली' को इस साल अक्टूबर में एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'बाहुबली बड़े पर्दे पर वापस आ रहा है... इस अक्टूबर में, चलिए और भी बड़ा जश्न मनाते हैं।'
'बाहुबली' में राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज और नासिर जैसे कलाकार नजर आए थे।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1788.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Baahubali is coming back to the BIG SCREENS….
— Baahubali (@BaahubaliMovie) April 28, 2025
This October, let’s celebrate even bigger! #BaahubaliReturns
Jai Maahishmathi…. ✊🏻 pic.twitter.com/5ulCDFRxwE