'शुभ मंगल सावधान' का बनेगा सीक्वल, इस रोल में दिखेंगे आयुष्मान खुराना
क्या है खबर?
साल 2017 में आई 'शुभ मंगल सावधान' का सीक्वल बनने जा रहा है।
इसके सीक्वल में भी बतौर लीड एक्टर आयुष्मान खुराना ही नजर आने वाले हैं।
'शुभ मंगल सावधान' की कहानी इरेक्टल डिस्फंगक्शन की समस्या थी वहीं, इसके सीक्वल की कहानी समलैंगिकता पर बेस्ड होगी।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसकी कहानी लिखी जा चुकी है और आयुष्मान इस फिल्म में एक 'गे' व्यक्ति के किरदार में होंगे।
शूटिंग
अगले साल रिलीज़ होगी फिल्म
इसके सीक्वल का नाम 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' होगा। फिल्म को हितेश केवल्य डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को भी आनंद एल रॉय ही प्रोड्यूस करने वाले हैं।
खबरें हैं कि मेकर्स अभी कास्टिंग में लगे हुए हैं। लेकिन आयुष्मान का नाम इसके लिए फाइनल कर लिया गया है।
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि अगस्त से शूटिंग शुरू होगी।
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' अगले साल रिलीज़ होगी।
बयान
आनंद का कहना ये
आनंद का कहना है कि 'शुभ मंगल सावधान' की सफलता ने उन्हें इसके सीक्वल को बनाने के लिए प्रेरित किया है। उनका मानना है कि पहले की तरह ही दर्शकों को इसका सीक्वल भी पसंद आएगा।
बयान
दर्शकों के दिल को छू लेगी फिल्म की कहानी- आयुष्मान
वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, "इसकी कहानी काफी अच्छी है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट छोड़ जाएगी और दिल को छू लेगी।"
उन्होंने आगे कहा, "इसकी कहानी काफी शानदार है। यह समलैंकिगता के विषय पर होगी।"
उन्होंने आनंद के साथ वापस काम करने पर खुशी भी व्यक्त की।
आयुष्मान ने यह भी कहा कि फिल्म काफी मनोरंजक होगी जोकि एक अच्छी सिनेमा की पहचान है।
उम्मीद
दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें
गौरतलब है कि 'शुभ मंगल सावधान' में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में थी। फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
आयुष्मान लंबे समय से अपने रोल के साथ एक्सपेरीमेंट कर रहे हैं और हर रोल में अपने को प्रूफ कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फिल्म भी अच्छा ही करेगी।
वहीं, गुरुवार से आयुष्मान खुराना ने यामी गौतम और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'बाला' की शूटिंग शुरू की है।