सूरज बड़जात्या की फिल्म में नजर आ सकती हैं सारा अली खान, आयुष्मान खुराना होंगे हीरो
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्माता और निर्देशक सूरज बड़जात्या अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं, जिसमें दिग्गज अभिनेता आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह बड़जात्या और आयुष्मान के बीच पहला सहयोग होगा। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब ताजा खबर यह है कि बड़जात्या और आयुष्मान की इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने के लिए निर्माताओं ने जानी-मानी अभिनेत्री सारा अली खान से संपर्क किया है।
तृप्ति डिमरी के नाम पर भी हो रहा विचार
मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बड़जात्या की अगली फिल्म में सारा नजर आ सकती हैं। उन्होंने फिल्म में मुख्य अभिनेत्री की भूमिका के लिए सारा से संपर्क किया है। इसके अलावा निर्माता अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के नाम पर भी संपर्क कर रहे हैं। अगर बड़जात्या की फिल्म में आयुष्मार की जोड़ी सारा के साथ बनती है तो यह दोनों के बीच दूसरा सहयोग होगा। दोनों धर्मा प्रोडक्शंस की एक फिल्म पर काम कर रहे हैं।
आयुष्मान अगले साल शुरू करेंगे शूटिंग
बड़जात्या ने अब तक एक से बढ़कर एक कई पारिवारिक फिल्मों का निर्देशन किया है। 'हम आपके हैं कौन!', 'हम साथ साथ हैं', 'एक विवाह... ऐसा भी', 'विवाह' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों के बाद प्रशंसक निर्देशक की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म हो जाएगा। यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो जाएगी और इसका आधिकारिक ऐलान जल्द किया जाएगा।