
करण जौहर की फिल्म के हीरो बने आयुष्मान खुराना, सारा अली खान होंगी जोड़ीदार
क्या है खबर?
अभिनेता आयुष्मान खुराना को आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
अब अफवाहों का बाजार गर्म है कि आयुष्मान ने अपनी अगली फिल्म के लिए निर्माता और निर्देशक करण जौहर से हाथ मिलाया है।
यह एक जासूसी कॉमेडी होगी, जिसके निर्देशन की कमान आकाश कौशिक ने संभाली है।
चर्चा है कि करण इस फिल्म का निर्माण गुनीत मोंगा के साथ करने वाले हैं।
रिपोर्ट
सारा अली खान संग बनेगी आयुष्मान की जोड़ी
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में आयुष्मान की जोड़ी दिग्गज अभिनेत्री सारा अली खान के साथ बनने वाली है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
आयुष्मान ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है और कहा जा रहा है कि अभिनेता इस साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
फिलहाल करण और सारा के साथ बातचीत लगातार जारी है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
सूत्र
ये है सारा की आगामी फिल्म
सूत्र ने कहा, "करण और गुनीत फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी।"
सारा की झोली में फिलहाल ढेर सारी फिल्में हैं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यह फिल्म 29 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करने वाली है। फिल्म में सारा की जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ बनी है।
अनुराग बसु ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।