सौरव गांगुली की बायोपिक में आयुष्मान खुराना निभाएंगे उनका किरदार- रिपोर्ट
इसमें कोई शक नहीं है कि मशहूर खिलाड़ियों पर बनी बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है। इस सूची में महेंद्र सिंह धोनी की 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' और मिल्खा सिंह की 'भाग मिल्खा भाग' शामिल हैं। पिछले कुछ समय से दर्शक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक का इंतजार कर रहे है, जिसकी घोषणा उन्होंने पिछले साल की थी। अब खबर है कि गांगुली की बायोपिक में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका निभा सकते हैं।
फिल्म में दिखेगा शुरुआती जिंदगी से लेकर BCCI अध्यक्ष बनने तक का सफर
मिड-डे के मुताबिक, आयुष्मान अगले महीने से फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे। बायोपिक में गांगुली की शुरुआती जिंदगी से लेकर उनके BCCI अध्यक्ष बनने तक के सफर को फिल्माया जाएगा। फिल्म कब रिलीज होगी, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। लगभग 2 साल की रिसर्च के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स द्वारा किया जाएगा। सूत्र की मानें तो इसके लिए 200 से 250 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।
'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में हैं आयुष्मान
मौजूदा वक्त में आयुष्मान अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में हैं। 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार कर रही है। 'ड्रीम गर्ल 2' अब तक 67.50 करोड़ रुपये बटोर चुकी है। इसमें अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, सीमा पहवा, विजय राज, मनोज जोशी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है।