आयुष्मान खुराना ने 2023 को बताया बॉलीवुड के लिए शानदार, बोले- तरक्की कर रहा हिंदी सिनेमा
क्या है खबर?
आयुष्मान खुराना की गिनती उन सितारों में होती हैं, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। अभिनेता अपने शानदार अभिनय के चलते दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं।
इस साल अभिनेता अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' लेकर दर्शकों के बीच आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर शानदार प्रदर्शन किया।
अब अभिनेता ने 2023 को बॉलीवुड के लिए शानदार बताया और कहा कि हिंदी सिनेमा तरक्की कर रहा है।
खुशी
दर्शकों का समर्थन मिलने पर होती है खुशी- आयुष्मान
इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ज्यादातर फिल्में दर्शकों को लुभाने में सफल रही तो उन्होंने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया।
ऐसे में आयुष्मान कहते हैं, "मैं खुश हूं कि हमें इस साल कई शैलियों में सफलता मिली। यह अच्छा संकेत है कि हमारी इंडस्ट्री तरक्की कर रही है।"
अभिनेता का कहना है कि जिस फिल्म के लिए वे पूरी शिद्दत से काम करते हैं, उसे जब दर्शकों का समर्थन मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है।
बयान
"इस साल मिली सबसे बड़ी 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में"
आयुष्मान ने कहते हैं कि यह हिंदी सिनेमा के लिए एक अविश्वसनीय वर्ष रहा है। फिल्मों के बहिष्कार को लेकर भी धारणा बनाई गई, लेकिन अपने कंटेंट की वजह से ये साल हिंदी सिनेमा के लिए सबसे अच्छा रहा।
उन्होंने कहा, "हमें दर्शकों से समर्थन मिला और यही कारण है कि हमारे पास 2023 में अब तक की 3 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं।"
अभिनेता कहते हैं उन्हें खुशी है कि हिंदी सिनेमा ने नकारात्मक को खत्म कर दिया है।
विस्तार
हिंदी सिनेमा के लिए अच्छा संकेत- आयुष्मान
आयुष्मान कहते हैं कि अब सभी लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं को उचित श्रेय मिल रहा है, जिन्होंने ये साबित किया कि हिंदी सिनेमा दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन देगा।
अभिनेता ने 'ड्रीम गर्ल 2' को मिली शानदार सफलता के लिए भी आभार जताया और कहा कि उन्हें इस फिल्म के जरिए फिल्मों के व्यवसाय में अपने तरीके से योगदान देकर खुशी हो रही है।
अभिनेता कहते हैं कि इस साल अलग-अलग श्रेणी की फिल्मों में सफलता मिला, जो अच्छा संकेत है।
जानकारी
इन फिल्मों ने की शानदार कमाई
इस साल कई फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसमें अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी', पुलकित सम्राट की 'फुकरे 3', विक्की कौशल की 'जरा हटके जरा बचके', रणबीर कपूर की 'एनिमल' और शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' शामिल हैं।
आगामी फिल्में
आयुष्मान की आने वाली फिल्में
आयुष्मान अब सनी देओल के साथ फिल्म 'बॉर्डर' सीक्वल में नजर आने वाले हैं। निर्माता- निर्देशक जेपी दत्ता, टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाने वाले हैं।
अभिनेता फिल्म 'वैम्पायर्स ऑफ विजयनगर' का हिस्सा हैं, जिसमें उनके साथ पहली बार सामंथा रुथ प्रभु नजर आ सकती हैं। इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा दिनेश विजान को सौंपा गया है।
इसके अलावा निर्देशक राज शांडिल्य के साथ भी उनके फिल्म करने की खबरें हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आयुष्मान अभिनय ही नहीं गायकी में भी माहिर हैं। अभिनेता ने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी। 'निंदिया', 'साड्डी गली आ जा', पानी दा रंग', 'मिट्टी दी खुशबू' और 'नज्म नज्म' जैसे उनके बेहतरीन गाने हैं। अभिनेता ने बतौर रेडियो जॉकी शुरुआत की थी।