आयुष्मान खुराना भी हो चुके हैं कास्टिंग काउच के शिकार, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर अक्सर फिल्मी हस्तियां चौंकाने वाले खुलासे करती रहती हैं। ये ऐसी कड़वी सच्चाई है जिन पर यकीन कर पाना भी मुश्किल है।
अब इस सच्चाई को दुनिया के सामने लाने वालों में अभिनेता आयुष्मान खुराना का भी नाम जुड़ गया है।
उन्हें भी अपने शुरुआती करियर में इस तरह का समझौता करने के लिए कहा गया था।
उन्होंने हाल ही नें खुद अपने इस अनुभव का खुलासा करते हुए पिंकविला से बातचीत की है।
ऑफर
लीड रोल के लिए करना था समझौता
वैसे, ज्यादातर अभिनेत्रियों को निर्माता-निर्देशकों पर इस तरह के आरोप लगाते हुए देखा गया है। हालांकि, इस बार आयुष्मान के खुलासे से लोग हैरान है।
उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "मैं एक फिल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर से मिला था। उन्होंने मुझे कहा कि फिल्म में मैं तुम्हे लीड रोल दूंगा, लेकिन इसके लिए मेरी एक शर्त है। अगर तुम मुझे अपना "टूल" दिखाओगे तो ये रोल आपको दे दूंगा।"
जवाब
आयुष्मान ने समझदारी से दिया जवाब
इसके बाद आयुष्मान ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया, "मैंने उससे कहा कि मैं उस तरह का इंसान नहीं हूं। मैंने बहुत ही विनम्रता से उनके ऑफर को मानने से इंकार कर दिया और वहां से बाहर निकल आया।"
हालांकि, 'विक्की डोनर' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान ने इसके बाद भी कभी हार नहीं मानी और न ही अपनी जिंदगी में मेहनत करना छोड़ा।
उनके फैंस के लिए यह खुलासा चौंकाने वाला जरूर हो सकता है।
मुश्किलें
ऑडिशन के समय भी झेलनी पड़ती थी मुश्किलें
बॉलीवुड में अपने सफर को लेकर आयुष्मान ने कहा, "शुरुआत में जब मैं ऑडिशन के लिए जाता था तो एक कमरे में सिर्फ एक ही शख्स का टेस्ट होता था। बाद में एक ही कमरे में 50-50 लोग रहने लगे। अगर मैं इसका विरोध करता था तो मुझे ऑडिशन से बाहर जाने के लिए कह दिया जाता था।"
उन्होंने कहा, "मैं अपने शुरुआती करियर में ऐसी बहुत चीजें देख चुका हूं। इसलिए अब असफलता के लिए तैयार रहता हूं।"
वर्क फ्रंट
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं आयुष्मान
आयुष्मान खुराना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। इसके बाद उन्होंने 2012 में 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड अपना सफर शुरु किया।
इसके बाद से वह लगातार एक के बाद एक फिल्में दे रहे हैं। आज उन्हें बॉलीवुड की हिट मशीन कहा जाने लगा है।
फिलहाल वह शूजीत सरकार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं।