आयुष्मान खुराना ने किया फिल्म 'एन एक्शन हीरो' की रिलीज डेट का ऐलान

अभिनेता आयुष्मान खुराना आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। उनकी बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 'एन एक्शन हीरो' भी उनके आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। फिल्म से जुड़ीं अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं और अब इसकी रिलीज डेट भी जारी हो गई है। आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'एन एक्शन हीरो'।
आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर लिखा, '2 दिसंबर, 2022 को ही इस धुंधली तस्वीर से पर्दा हटेगा।' फिल्म की रिलीज डेट बताते हुए निर्माता भूषण कुमार ने कहा, "एन एक्शन हीरो की पूरी टीम ने इसे बनाने में बहुत मेहनत की है। हमने इतने कम समय में काफी कुछ हासिल कर लिया है।" उन्होंने कहा, "हम स्क्रीन पर फाइनल प्रोजेक्ट देखने का उतना ही इंतजार कर रहे हैं, जितना कि बाकी सब। 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं।"
Stay in the blur till 2nd of December 2022.#AnirudhIyer @aanandlrai #BhushanKumar @JaideepAhlawat #KrishanKumar @Neerajyadav911 #Kanupriya @TSeries #ShivChanana @cypplOfficial pic.twitter.com/EgQ3UFwGk4
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) April 22, 2022
फिल्म के निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर ने कहा, "आयुष्मान और जयदीप अहलावत का कोई जवाब नहीं है। फिल्म जिस तरह से बनकर तैयार हुई है, वो देखने लायक है। मैं इसे दर्शकों तक पहुंचाने का इंतजार नहीं कर सकता।" को-प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने कहा, "हम हमेशा अपने दर्शकों के लिए नई कहानियां लाने के लिए उत्साहित रहे हैं। एन एक्शन हीरो की इस रोमांचक यात्रा में अपने दो पसंदीदा अभिनेताओं आयुष्मान और जयदीप को पाकर मुझे खुशी हो रही है।"
यह आयुष्मान की पहली एक्शन फिल्म है। इसमें वह एक स्टंट मैन का किरदार करते दिखेंगे, जो एक मशहूर कलाकार का बॉडी डबल होता है। इससे पहले दर्शकों ने कभी आयुष्मान का ऐसा अवतार नहीं देखा होगा। यह एक ताजगी भरी और हटके कहानी है। वैसे भी आयुष्मान लीक से हटकर फिल्में करने में माहिर रहे हैं। भूषण कुमार के मुताबिक, 'एन एक्शन हीरो' जैसी प्रयोगशील फिल्म के लिए आयुष्मान से बेहतर कोई दूसरा अभिनेता हो ही नहीं सकता था।
आयुष्मान इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें इस जॉनर में खुद को तलाशना अच्छा लगा। आयुष्मान को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म देशभर के सिनेमा प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। वह दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए काफी रोमांचित हैं।
आयुष्मान जल्द ही फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के साथ बनी है। फिल्म में शेफाली शाह भी अहम भूमिका निभा रही हैं। निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'अनेक' भी उनके खाते से जुड़ी है। इसके अलावा 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए आयुष्मान ने राज शांडिल्य और एकता कपूर से हाथ मिलाया है। देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक में भी आयुष्मान मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।