इंडियन आइडल से एक ही दिन रिजेक्ट हुए थे आयुष्मान खुराना और नेहा कक्कड़
सोनी टीवी का चर्चित रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' इन दिनों दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। प्रतिभागियों की गायिकी के साथ-साथ हर हफ्ते शो में आने वाले मेहमानों की वजह से भी शो चर्चा में रहता है। इस हफ्ते शो में आयुष्मान खुराना पहुंचने वाले हैं। वह शो में अपनी आने वाली फिल्म 'ऐन ऐक्शन हीरो' को प्रमोट करने पहुंचेंगे। इस दौरान उन्होंने अपने और नेहा कक्कड़ से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया बताया।
शो में आयुष्मान ने भी बिखेरा अपनी गायिकी का जलवा
'इंडियन आइडल' के नए एपिसोड में आयुष्मान, जयदीप एहलावत के साथ पहुंचे हैं। सोनी टीवी ने इस एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। शो के होस्ट आदित्य नारायण गर्मजोशी से दोनों का स्वागत करते हैं। शो में आयुष्मान प्रतिभागियों के साथ स्टेज पर थिरकते भी दिखाई देंगे। शो के धुरंधर गायकों के बीच आयुष्मान ने भी अपनी गायकी का जलवा बिखेरा और जनता के लिए 'नज्म-नज्म' गाकर पेश किया। इसके बाद उन्होंने शो से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया।
एकसाथ मुंबई से दिल्ली लौटे थे नेहा और आयुष्मान
आयुष्मान ने खुलासा किया कि वह और नेहा कक्कड़ इस शो से एक ही दिन रिजेक्ट हुए थे। इसके बाद दोनों ट्रेन में मुंबई से दिल्ली साथ में जा रहे थे और दोनों के ही आंखों से आंसू बह रहे थे। बता दें नेहा ने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। आयुष्मान ने भी अपने सफर की शुरुआत टीवी रिएलिटी शो से की थी। वह MTV रोडीज के पहले सीजन के विजेता रहे हैं।
आयुष्मान ने सुनाया मजेदार किस्सा
2 दिसंबर को आएगी 'ऐन ऐक्शन हीरो'
आयुष्मान की फिल्म 'ऐन ऐक्शन हीरो' 2 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान एक फिल्म स्टार की भूमिका में नजर आएंगे जिसे पब्लिक बेहद प्यार करती है। जब वह एक विवाद में फंस जाता है तो वही पब्लिक उनसे नफरत करने लगती है। फिल्म में आयुष्मान और जयदीप एक-दूसरे से भिड़ते दिखेंगे। फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है।
हाल ही में आयुष्मान ने किया था स्वास्थ्य संबंधी खुलासा
हाल ही में आजतक के एक कार्यक्रम में आयुष्मान ने अपने स्वास्थ्य को लेकर एक खुलासा किया है। आयुष्मान ने बताया कि कुछ साल पहले वह वर्टिगो से पीड़ित थे। इस कारण उन्हें ऐक्शन सीन, खासकर ऊंची इमारतों से कूदने वाले दृश्य करने में समस्या होती थी। वर्टिगो में चलते-चलते या फिर किसी ऊंची जगह से नीचे देखने पर सिर घूमने लगता है और चक्कर आ जाते हैं। इसका इलाज करवाया जाए, तो इससे छुटकारा मिल सकता है।